आबूरोड तेल पाईप लाईन पर वाल्व लगाकर तेल चोरी करने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

किशोर सिंह देवड़ा सरूपगंज/खीमाराम मेवाड़ा तकतगढ़

सिरोही। आबूरोड पुलिस ने मुन्द्रा पानीपत तेल पाईप लाईन पर वाल्व लगाकर तेल चोरी करने के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
ममता गुप्ता जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निदेर्शन में देवाराम चैधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं योगेश शमार् वृत्ताधिकारी वृत आबूपवर्त के निकटतम सुपरविजन में मुन्द्रा पानीपत तेल पाईप लाईन पर वाल्व लगाकर तेल चोरी करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। प्रकरण में शरीक शेष अभियुक्तों की तलाश व अनुसंधान जारी है।

घटनाः.

प्राथी पप्पू कुमार हाल प्रचालन प्रबंधन इंडियन कापोर्रेशन लिमिटेड पश्चिमी क्षैत्र पाइपलाइन आबुरोड ने एक लिखित रिपोटर् पेश की कि पश्चिमी क्षैत्र पाईप लाईन की मुंद्रा पानीपत पाईप लाईन आपके थाना क्षैत्र के किवरली ग्राम से होकर गुजरती है। दिनांक 20ण्01ण्2023 को दैनिक पेट्रोलिंग गाडर् भुराराम ने यह सुचना दी कि मुंद्रा पानीपत पाईप लाईन ;एमण्पीण्पीण्एलण्द्ध चैनज 416ण्900 पर खेत में गढ्ढे हैं एवं गढ्ढों के आस.पास क्रुड ऑयल फैला हुआ है। मौके पर जाकर गढ्ढो से क्रुड ऑयल खाली किया तो यह पाया कि मुंद्रा पानीपत पाईप लाईन के ऊपर पेट्रोलियम पदाथर् चोरी करने के उद्वेश्य से वाल्व लगा हुआ था।

अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कल दिनांक 19ण्01ण्2023 की रात्रि में मुंद्रा पानीपत पाइपलाइन में वाल्व लगाकर चोरी की है अथवा चोरी करने का प्रयास किया है। वगैरा रिपोटर् पर प्रकरण दजर् कर अनुसंधान योगेश शमार् वृताधिकारी वृत आबूपवर्त द्वारा शुरु किया गया।

पुलिस कायर्वाहीः.

प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी योगेश शमार् वृताधिकारी वृत आबूपवर्त के निकटतम सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम प्रभारी प्रवीण कुमार थानाधिकारी आबूरोड सदर के निदेर्शन में प्रकरण की घटना को अज्ञात मुल्जिमानों द्वारा अंजाम देने व उक्त घटना राष्ट्रीय सम्पत्ति के साथ छेड.छाड कर चोरी करने का होने से प्रकरण की सफलता पुलिस के लिए चुनौती थी उक्त टीम द्वारा चुनौती को स्वीकार कर मुखबिर मामूर कर पुवर् में खेत मालिक केसरसिंहए अन्य सहयोगी मुल्जिम जयदीप सिंहए आईनुल हकए अजीमए शेख यासीन व लालुराम गाडरी उफर् लल्लु गाडरी सहित छः आरोपी गिरफ्तार किये गये। प्रकरण में शरीक अब सातवां आरोपी मुल्जिम सोलंकी आरिफ पुत्र मुस्तफा भाई जो घटना के बाद से फरार था जिसको श्री सुजानाराम उण्निण्पुण् मय् टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया जो पीसी रिमाण्ड पर है।

गिरफ्तारशुदा मुल्जिमः.

सोलंकी आरिफ पुत्र मुस्तफा भाई जाति मुसलमान निवासी 51 छिपा टेनामेन्ट सरखेज रोड करीमाबाद पुलिस थाना वेजलपुर जिला अहमदाबाद।

पुलिस टीमः.

1 सुजानाराम उण्निण्पुण् पुलिस थाना आबूरोड सदर।
2 गोपीलाल कानिण् 365 पुलिस थाना आबूरोड सदर।
3 भारमलराम ड्राण् कानिण् 705 पुलिस थाना आबूरोड सदर।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA