VIDEO पाली 26 फ़रवरी होने वाली श्री श्याम निशान यात्रा की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

दीपक सारस्वत

26 फ़रवरी होने वाली श्री श्याम निशान यात्रा की तैयारियों हेतु हुई गोपीनाथ जी में मन्दिर आवश्यक बैठक।

पाली। श्री श्याम निशान यात्रा संघ के सभी सदस्यों में फागण माह में श्री खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा दिनांक 26 फ़रवरी को भव्य रूप देने हेतु करीब 500 बाबा के निशान व 2000 झंडिया तैयार की गई। जिससे पूरे पाली के बाजार सजाकर श्याममय किया जाएगा। खाटू श्याम बाबा का श्रृंगार कलकत्ता के फूलों द्वारा कुशल कारीगरों किया जाएगा। श्याम निशान यात्रा गीता भवन से प्रारम्भ होकर सुरजपोल, सोमनाथ मन्दिर से सर्राफा बाजार होते हुए गोपीनाथजी मन्दिर में सम्पन्न होगी। यात्रा समापन के बाद श्याम रसोई द्वारा प्रसाद रूपी भोजन अग्रसेन भवन में भक्तो के लिए रखा गया है। एवं रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन अग्रसेन भवन में किया जायेगा है। इस मीटिंग में पंकज गुप्ता, नीलम बंसल, राजेश बिन्दल, कैलाश गुप्ता, रविन्द्र सोनी, रामावतार जी, नवरत्न जी, गिरीश गोयल, मयूर, गौरव, योगेश, मुकेश जिन्दल, कमल, सुरेश लोढ़ा इत्यादी कार्यकर्ता

VIDEO

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA