पाली-मेहंदी गबन के आरोपी को पुलिस ने जोधपुर से किया गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

पाली-21 लाख की मेहंदी सोजत से रांची पहुंचाने की बजाय बीच रास्ते गबन करने के आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस जोधपुर से पकड़कर लाई। आरोपी पुलिस से बचने के लिए जगह बदल-बदल रहा था। मामले में अब पुलिस को फरार ट्रक मालिक की तलाश है।

सोजत थाने के सब इंस्पेक्टर महावीरप्रसाद मीणा ने बताया कि सोजत के जैतारिणया गेट के निकट रहने वाले युतिका नेचुरल के मैनेजर संतवत टांक पुत्र लक्ष्मीनारायण माली ने थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनकी फेक्ट्री से 7 जनवरी को रांची के लिए 21 लाख रुपए की मेहंदी तिवरी निवासी ड्राइवर 22 साल का राजू पुत्र भोमाराम मेघवाल और ट्रक मालिक सागर शर्मा के साथ भेजी थी। लेकिन आरोपी यह माल लेकर रांची के निर्धारित एड्रेस पर नहीं पहुंचे। मामला दर्जकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी और जोधपुर जिले के तिवरी गांव निवासी ड्राइवर 22 साल का राजू पुत्र भोमाराम मेघवाल को पकड़कर लाई। मामले में ट्रक मालिक सागर शर्मा फरार है। जिसकी तलाश जारी है।

तिवरी में छुपाई थी मेहंदी बता दे कि रांची पहुंचाने की बजाय आरोपियों ने 21 लाख रुपए की मेहंदी तिवरी (जोधपुर) में छुपा दी थी। इसकी जानकारी मिलने पर सोजत से एक टीम गत दिनों तिवरी गई थी और वहां से मेहंदी के सारे कट्टे बरामद किए सोजत लाई थी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA