सादड़ी-श्री श्रीयादे माता मेला 2 और 3 फरवरी

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत

श्री श्रीयादे माता मेला 2 और 3 फरवरी

सादड़ी में 3 फरवरी को भरेगा श्री श्रीयादें माता मेला 2 फरवरी को होगा भजन संध्या का आयोजन,पांच दिन का होगा महिला संगीत

सादड़ी- प्रजापति समाज आना,सादड़ी,मेवाड़िया, चौताला की ओर से श्री श्रीयादे माता का मेला 3 फरवरी को भरेगा। मेले की पूर्व संध्या पर 2 फरवरी को भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा इसे लेकर शनिवार शाम चौताला अध्यक्ष मांगीलाल मोरवाल सहित विविध ग्राम पंचो की बैठक हुई ।जिसमें पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई।युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने बताया कि प्रजापति न्योति नोहरा में संत हुकुम भारती,संत श्री धीरारामजी महाराज,गोविंद वल्लभदास पिण्डवाड़ा,भगवान भारतीजी,महादेव भारतीजी,निश्रा मे शुक्रवार सुबह11:00 बजे प्रतिभाओं का बहुमान किया जाएगा।महोत्सव में धार्मिक कार्यक्रम होंगे व वरघोड़ा निकाला जाएगा
बैठक मे उपस्थित उपाध्यक्ष- फुलचद कपुकरा, उपाध्यक्ष- कन्हैयालाल बेड़ा सरथुर,उपाध्यक्ष- कालुराम गोवरिया,सचिव-कपुरचंद जलवानिया, कोषाध्यक्ष-मोहनलाल कपुकरा, सहसचिव-रुपाराम भाणा,
पूर्व अध्यक्ष नथाराम भम्बोरिया,नारायण लुणिया,भगवानलाल कपुकरा,बाबुलाल,केसाराम,किकाराम लुणिया,,हिरालाल मोरवाल,किशन कवाड़िया, मांगीलाल लुणिया,हरिश कपुकरा,जगदीश प्रजापत,नारायण कपुकरा,नारायण लुणिया,मांगीलाल कपुकरा,रमेश कपुकरा,कैलाश मोरवाल,सुरेश लुणिया, सोहन कपुकरा,कपूरचंद, पुखराज, लखमाराम,कपुराराम,प्रभु राम,सहित कई प्रबुद्धजनों को विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA