
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के तत्वाधान में पांच दिवसीय महिला मंगल गीत के गत रात्रि तृतीय दिवस बालिकाओं एवं महिलाओं के विशाल जनसमूह द्वारा माताजी के मंगल गीत गाए गए गीतों के कार्यक्रम के पश्चात उक्त सैकड़ों महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न भामाशाह द्वारा प्रभावना वितरित की गई जिसके अंतर्गत बिस्किट श्रीमान रमेश कुमार पुत्र श्री कपूरचंद जी मोरवाल निवासी घानेराव, मेहंदी कौण श्री मांगीलाल मोरवाल घानेराव (प्रजापति समाज सादड़ी आना मेवाड़ीआ अध्यक्ष)एवं प्रभावना प्रसाद के रूप में नमकीन पाउच वितरण के सौजन्य श्रीमान खेताराम जी पुत्र श्री कृष्णा जी लुनिया निवासी सादड़ी राजकोट नियर हाल मुकाम क्रांति नगर कांदिवली मुंबई द्वारा दी गई इस दौरान संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत संरक्षक प्रवीण उपाध्यक्ष छगन कोषाध्यक्ष रमेश बी प्रजापत सचिव नारायण मांगीलाल सुरेश प्रमोद जगदीश मोहित दीपाराम कपूरा राम शिवलाल मांगीलाल दिनेश कैलाश के साथ इत्यादि युवा साथी एवं गणमान्य समाज बंधु मौजूद रहे
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA