
PALI SIROHI ONLINE
पाली-मिनी ट्रक में शराब भर कर उसे अवैध से रूप से सिरोही से जोधपुर सप्लाई करने जा रहे एक तस्कर को पाली पुलिस ने पकड़ा और शराब जब्त की। जिसकी बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी यह शराब जोधपुर में कहां सप्लाई करने जा रहा था। इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।
सांडेराव SHO सरजिल मलिक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर शाम को हाइवे पर सिंदरू के निकट एक मिनी ट्रक को रोका। तलाशी ली तो उसमें सिरोही जिले की देशी शराब के कर्टन भरे मिले। जिस पर मिनी ट्रक को जब्त किया। ट्रक में कुल 299 देशी शराब के कर्टन भरे थे। जिसे अवैध रूप से जोधपुर सप्लाई करने के लिए आरोपी जा रहा था। इस पर ट्रक और शराब जब्त की और आरोपी ट्रक ड्राइवर सिरोही जिले के सिदरथ (अनादरा) निवासी 30 साल के भीमाराम पुत्र सरूपाराम देवासी को गिरफ्तार किया।
शराब की बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपए थानाप्रभारी ने बताया कि जब्त की गई देशी शराब की बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी सिरोही में कहां से और किसके कहने पर शराब अवैध रूप से जोधपुर सप्लाई के लिए ले जा रहा था। इसको लेकर रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA