जवाईबांध से हेमावास पुनर्भरण के बीच में सिंचाई से वंचित गांवो को नहरीकरण से जोड़ने हेतु ग्राम स्तरीय बैठकों का आयोजन

PALI SIROHI ONLINE

दीपक सारस्वत पाली

पाली। किसान संघर्ष समिति पाली के तत्वाधान में जवाई बांध से हेमावास पुनर्भरण के बीच में सिंचाई से वंचित गांवो को नहरीकरण से जोड़ने हेतु ग्राम स्तरीय बैठकों का आयोजन गांव कूरना ,गांव गिरवर ,गांव भाचुंदा गांव बड़गांवडा, लापोद , पिचावा गावों में किसानो की बैठके आयोजन कर जवाई पुनर्भरण से नहरीकरण से जुड़वाकर लाभान्वित करने हेतु योजना का प्रचार प्रसार करते हुए अध्यक्ष गिरधारीसिंहजी मंडली मनोहरसिंह रामासिया ,गिरधारी राम मीणा डेडा विचार रखें ।गांव कूरना में ठा रुघनाथसिंहजी ठाआनंदसिंहजी ,भंवर लाल जी घाची आसाराम मीणा, प्रेमाराम चौधरी, गांव गिरवर से विक्रमसिंहजी ,रतन सिंहजी भोपाजी तेजाराम जी देवासी, भाचुंदा अर्जुनसिंहजी, बड़गांवडा पूर्व सरपंच बबलाराम मीणा , पिचावा रूपाराम चौधरी सरपंच प्रर्तिनिधि पवनसिंह ने बैठकों में भाग लिया।2 फरवरी2023 को धना गांव में माताजी मंदिर मे होने वाली किसान सभा बहुसंख्या में आने का न्योता दिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA