
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा रेलवे लाइन के पास से 15 जनवरी को गुम हुई नाबालिग लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इस पर नाबालिग की मां ने सोमवार शाम को पिंडवाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस नाबालिग को तलाशने के सर्विलांस टीम बीटीएस की मदद ले रही है।
पिंडवाड़ा थाने के एएसआई सोमाराम ने बताया कि एक महिला ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह पाली जिले की रहने वाली है, लेकिन पति की मारपीट से तंग आकर वह पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में आकर रहने लगी। इसी दौरान 15 जनवरी की शाम करीब 7 बजे उसकी बेटी उसके घर के बाहर बैठी थी। खाना खाने के लिए रात करीब 8 बजे जब वह उसे बुलाने के लिए बाहर आई तो दिखा वह वहां पर नहीं है। ऐसे में उसने आसपास के लोगों से पूछा तथा बाद में आसपास रहने वाले लोगों के अलावा रिश्तेदारों के फोन करके विधि के बारे में पूछा, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
इस पर उसने घर के आस-पास तथा दूर तक के नदी नालों में भी उसकी पुत्री की तलाश की। उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो सोमवार शाम को पिंडवाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। पुलिस नाबलिग लड़की की तलाश के लिए सर्विलांस टीम बीटीएस की मदद ले रही है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA