रुक रुक कर बदल रहा है मौसमी तंत्र गेहूं की फसलों पर ओस की बूंदों से जमी बर्फ की परते,

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़

रुक रुक कर बदल रहा है मौसमी तंत्र गेहूं की फसलों पर ओस की बूंदों से जमी बर्फ की परते, मिल रहा जीवनदान

तखतगढ 26 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) इस बार पिछले 15 दिनों से लगातार हिमालय की ठंडी हवाएं एक बार फिर रुक रुक कर बदलते मौसमी तंत्र से गेहूं की फसलों पर ओस की बूंदों से जम रही बर्फ की परते,जो मारवाड़ -गोडवाड क्षेत्र में गेहूं की फसलों मैं वरदान साबित होती हुई दिख रही है।

पिछले 15 दिनों से प्रदेश भर में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी जाने से दिनभर की तेज धूप के बाद रात में चल रही तेज हवाओं के कारण ठिठुरन के साथ-साथ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके कारण अब मारवाड़ -गोडवाड क्षेत्र में लगातार 15 दिनों से गुरुवार को भी तखतगढ़ सांडेराव सुमेरपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हार्ड कांपति सर्दी से वाहनों के शीशों पर एवं खेतों में गेहूं की फसलों पर बर्फ जमने का सिलसिला जारी रहने से फसलों मैं वरदान साबित होती हुई दिख रही है।

वहीं रात को सर्दी का प्रकोप ज्यादा होने से ओस की बूंदे बर्फ में परिवर्तन होकर गेहूं के पत्तों पर हल्की सी परत बर्फ जमीं जिससे गेहूं कि पतियां सफेद परत जेसी देखने को मिली तथा किसान खेतों में झोपड़ी व वाहनों पर जमी बर्फ की परत को दिखाते नजर आए।

क्षेत्र में पड रही कड़ाके की ठंड की वजह से हुए हिमपात से अधिकांश किसानों की फसले खराब हो गई हैं। कई किसान तो ऐसे है। जिनकी राइडे, अरंडी, जीरे एवं सब्जी की फसले पुरी तरह से खराब हो गई हैं। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। अचानक कड़ाके की सर्दी और सर्द हवाओ के बीच पाला पड़ने से खराब हुई फसलों को लेकर किसान चिंतित है ।

फोटो गेहूं की फसल पर जमी बर्फ की परत
झोपड़ी पर जमी बर्फ दिखाता किसान

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA