कॉलोनी के बाहर गंदा पानी भरने से नाराज स्थानीय लोगों ने कलेक्टर के बाहर किया प्रदर्शन

PALI SIROHI ONLINE

जालोर-जालोर शहर की हनुमान नगर कॉलोनी में करीब एक महीने से पानी भरने से परेशान लोगों ने कलेक्ट्रेट के बार धरना शुरू कर दिया है। पहले से दी गई चेतावनी के अनुसार कॉलोनी के लोग सुबह 8 बजे कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। इन लोगों ने कलेक्टर के सामने नारेबाजी की। कॉलोनी के लोगों ने एक दिन पहले एसडीएम को ज्ञापन देकर सफाई करवाने की मांग की थी और सफाई नहीं होने पर 26 जनवरी को धरने की चेतावनी दी थी।

वार्ड वासियों ने बताया कि एसडीएम दौलत राम चौधरी को ज्ञापन देकर कॉलोनी में भरे गंदे पानी को साफ करवाने की मांग की थी, लेकिन नगर परिषद से कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। ऐसे में उनको धरने पर बैठना पड़ा है। वार्ड वासी दिनेश कुमार ने कहा की गंदगी से वार्ड वासी पूरी तरह से परेशान हो गए हैं, लोग बीमार हो रहे हैं। लोगों के घरों के बाहर गंदा पानी भर गया है, जिससे उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई लोगों के मकानों का निर्माण का काम पानी के कारण बंद हो गया है। इस समस्या को लेकर कलेक्टर, नगर परिषद चेयरमैन गोविंद टांक को भी कई बार अवगत करवाया है। कुछ दिन पहले भी नगर परिषद चेयरमैन से शिकायत की थी तो उन्होंने सफाई करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। नाले में नगर परिषद ने मिट्टी डाल दी है, जिससे नाला बंद हो गया है और इसका पूरा पानी सड़क से होते हुए कॉलोनी में आ रहा है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA