
PALI SIROHI ONLINE
विद्युत विभाग फालना द्वारा 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया
विद्युत विभाग फालना खंड क्षेत्र के अधिकारी एवम कार्मिकों द्वारा 74वे गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व को हसी खुशी एवम एक दूसरे का मुंह मीठा कर मनाया गया। विभाग के सुख सिंह खंगारोत ने बताया की राष्ट्रीय गान और ध्वजारोहण में अभियंता निमेंद्र राज सिंह, कैलाश गर्ग, नरेंद्र शर्मा, जितेंद्र देवासी, भगवती प्रसाद, महेंद्र सिंह मेफ़ावत यूसुफ मोहम्मद, दीपक चौरसिया ने अपने विचार रखे। अधिशाषी अभियंता ने खंड के सभी कार्मिकों को बधाई दी एवम सभी को बताया की राष्ट्र सेवा में विद्युत विभाग का एक अमूल्य सहयोग रहता है, फालना खंड के सभी कार्मिकों की मेहनत से इस वर्ष इतिहास में पहली बार छीजत को 8 प्रतिशत लाया गया।

राजस्व वसूली में भी बेहतर स्थान प्रदान किया है। सिंह ने सभी कार्मिकों को जन सेवा के भाव से कार्य करने हेतु अपील की एवम सभी तकनीकी कार्मिकों को स्वयं और जनता की सुरक्षा को सदैव प्रथम प्राथमिकता रखते हुए कार्य करने हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर पोसाराम मीणा फोरुलाल सनी, भोमाराम मीणा, रतन लाल मीणा, दिनेश प्रजापत, वीरेंद्र सिंह चौधरी, नरेश मीणा शंकरलाल बोराणा, विजय, मोती लाल बेरवा अमित उपस्थित थे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA