VIDEO-चामुंडेरी में गहलोत परिवार कुलदेवी ब्राह्मणी माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

PALI SIROHI ONLINE

बाली। चामुंडेरी ग्राम में गहलोत परिवार की कुलदेवी ब्राह्मणी माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न महोत्सव को लेकर आज मूर्ति स्थापना व महाआरती के बाद महा प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस प्रतिष्ठा महोत्सव में मूर्ति स्थापना हवन पूजा सहित विभिन्न कार्यक्रम गर्गाचार्य हीरा महाराज के सानिध्य में विभिन्न पंडितों वह ज्योताचार्य के द्वारा विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया वही कार्यक्रम के संपन्न होने पर समाज द्वारा गर्गाचार्य हीरा महाराज का साल माला साफा उड़ाकर बहू मान किया गया।

जहां महाप्रसादी के कढ़ावा खुलवाना के लाभार्थी कुकी देवी धर्मपत्नी नारायण लाल गहलोत रहे ।वही मूर्ति स्थापना के लाभार्थी गोमी बाई माला राम गहलोत व वजूबाई धर्मपत्नी लसा राम वह डिंपल देवी राजेंद्र कुमार गहलोत रहे ,हार चढ़ावे के लाभार्थी लीला देवी प्रताप राम रहे छत्र चढ़ावा की लाभार्थी चंपा बाई जवाना राम गहलोत रहे, वही महा आरती के लाभार्थी पोनी देवी धर्मपत्नी सोनाराम गहलोत रहे, वही भोग चडावा के लाभार्थी देवीबाई पत्नी मोहनलाल रहे ज्योत व सामेला के लाभार्थी पुष्पा देवी पत्नी महेंद्र कुमार रहे वही चवर ढोलावा के लाभार्थी पवनी देवी पत्नी सोमाराम गहलोत रहे वही ज्योत वधावा के लाभार्थी अंशी देवी पत्नी बाबू लाल गहलोत रहे वही प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद मंदिर के पहले पट खोलने के लाभार्थी राधाबाई पत्नी मोटाराम गहलोत ने लाभ लिया ।
इस दौरान मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं ब्राह्मणी माता के नवनिर्मित मंदिर दर्शन व महा प्रसादी में भाग लेने के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों से श्रद्धालु पहुंचे।

VIDEO देखे

इस कार्यक्रम में सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा, पंचायत समिति सदस्य चिमन सिंह मीणा, समाजसेवी भंवर सिंह वाघेला, पिंटू अग्रवाल ,सहकारी समिति उपाध्यक्ष हरि सिंह पवार ,वार्ड पंच जितेंद्र सिंह राव, मोतीलाल कुमावत, भीम सिंह मेफावत, वार्ड पंच कैलाश प्रजापत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेकर माताजी के दर्शन लाभ लिए।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA