भगत की कोठी शेड जोधपुर इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

PALI SIROHI ONLINE

दीपक सारस्वत

भगत की कोठी शेड जोधपुर इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखा किया रवाना।
74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्युतीकरण लोको का किया शुभारंभ*

जोधपुर, 26 जनवरी। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर रेल मंडल के भगत की कोठी डीजल शेड में 74 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पांडे द्वारा इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखा रवाना किया। डीआरएम पांडेय ने बताया कि भारतीय रेलवे पूरे देश में अपने नेटवर्क को विद्युतिकृत कर रही है। उन्होंने बताया कि डीजल शेड भगत की कोठी के साथ अब एक नया आयाम और जुड़ गया है ।

वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर जोगेंद्र मीणा ने बताया कि भगत की कोठी डीजल शेड इलेक्ट्रिक विद्युतीकरण की कड़ी में डीजल शेड को रेलवे बोर्ड द्वारा चार इलेक्ट्रिक लोगों का आवंटन किया गया है जिसमें जनवरी माह में एक लोको आया है और अन्य तीन इलेक्ट्रिक लोको भी शीघ्र मिलेंगे। डीजल शेड अब उच्च अश्व शक्ति डीजल इंजन के रिपेयर के अलावा इलेक्ट्रिक लोको का भी रिपेयर व रखरखाव कर सकेगा। इनके रिपेयर व रखरखाव हेतु स्टाफ को बड़ोदरा इलेक्ट्रिक शेड भेजकर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

उन्होंने बताया की 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डीआरएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रथम इलेक्ट्रिक लोको को लाइन पर भेजा गया। इसके बाद डीआरएम डीजल लोको शेड भगत की कोठी में महिलाओं हेतु पृथक विश्राम कक्ष का उद्घाटन कियाl

गौरतलब है कि वर्ष 1972 में मीटर गेज से प्रारंभ हुआ डीजल शेड भगत की कोठी वर्तमान मे एचएचपी डीजल लोको के मेंटेनेंस का कार्य करता आ रहा है। यह शेड एचएचपी लोको के संख्या के हिसाब से भारत में तीसरा सबसे बड़ा शेड है ।

इस अवसर पर डीआरएम गीतिका पांडेय, सीपीएम गति शक्ति यूनिट मनोज गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर जोगेंद्र मीणा एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA