
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के पादरला में एलएंडटी कंपनी ने बिगाड़ी सड़कों की खूबसूरती पादरला सरपंच कंकु देवी परिहार ने बताया कि जवाई पेयजल योजना के तहत पादरला ग्राम में एलएनटी विभाग ने बिना पंचायत की परमिशन के बावजूद सड़कों को तोड़कर पाइपलाइन बिछाने का काम किया गया उसके बावजूद कहीं महीने गुजर जाने के बाद भी एलएनटी में पुनः सड़कों का न निर्माण करवाया न पेस वर्क कार्य करवाया जिससे पादरला ग्राम पंचायत अधीनस्थ गोल कुआं से मुख्य बस स्टैंड आबादी भूमि तक सड़कों की स्थिति खराब हो गई है जिससे स्थानीय ग्रामीणों वह वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है सरपंच कंकु देवी परिहार ने एल एन टी को पत्र लिखकर तुरंत सड़कों का निर्माण कार्य करने की मांग की
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA