
PALI SIROHI ONLINE
बाली। भाटून्द सरपंच देवासी ने पशु चिकित्सालय का किया लोकार्पण। Bhatund सरपंच लासी देवी देवासी ने नव निर्मित राजकीय पशु चिकित्सालय का फिता काटकर उदघाटन किया।सरपंच देवासी का साफा व माला पहनाकर पशु कम्पाउडर अशोक कुमार ने सम्मान किया ।


सरपंच देवासी ने बताया कि bhatund में पशु चिकित्सालय बनवाने का श्रेय बाली के विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत को जाता है।इनके अथक प्रयासों से इस भवन का निर्माण करवाया।
Bhatund में अधिक पशु धन होने के कारण हर रोज बीमार होने पर स्थाई डॉक्टर नहीं होने से आस पड़ोस के गावों से डॉक्टरों को बुला कर उनका ईलाज करवाना पड़ता था। अब इससे पूरे ग्रामवासीयो को राहत मिलेगी।
उस समय वहा उपस्थित समाज देवी मालाराम देवासी,पशु कम्पाउडर अशोक कुमार , वार्ड पंच प्रकाश कुमार,विक्रम कुमार ,बाहर से पधारे हुए पशु चिकित्सालय के स्टाफ एवम् ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA