
PALI SIROHI ONLINE
(रेवदर, सिरोही) आदिवासी गरासिया समाज को शिक्षा के प्रति जागृत के लिए विचार व्यक्त करते। गरासिया समाज सेवा समिति के जिला मीडिया प्रभारी भावाराम गरासिया इन्वोकेट।
- गरासिया समाज विकास सेवा समिति ब्लॉक रेवदर के गांव बोकीडेरली में गरासिया समाज के जिला अध्यक्ष श्री पूराराम जी की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गई बैठक में ग्राम बोकीडेरली की नवीन कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित की गई एवं सर्वसम्मति से सँरक्षक नियुक्त किए गए जो निम्न प्रकार हैं सोमाराम, अणदाराम, सुगना देवी, सवाराम, चिनाराम व नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष सुरेशचंद उपाध्यक्ष रतनाराम सचिव रणछोड़लाल कोषाध्यक्ष रामाराम सदस्य वकताराम राजाराम चम्पा देवी पानरी देवी इस अवसर पर समाज के विभिन्न वक्तओ ने अलग अलग विचार व्यक्त किए एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को रोकने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के लिए अपने अपने विचार निम्न प्रकार व्यक्त किए इस कार्यक्रम में गरासिया समाज के जिला अध्यक्ष श्री पूराराम जी ने नव वर्ष की सभी को शुभकामनाऐ दी, इस अवसर पर एडवोकेट श्री भावाराम जी ने शिक्षा के महत्व व विकास एवं समझने पर प्रकाश डाला व सभी बालक बालिकाओ को विधालय से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गरासिया समाज का एक भी अपने परिवार का बालक शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए एवं सभी आपराधिक गतिविधियों से दूर रहना चाहिए इस अवसर पर श्री गलाराम जी शिक्षक ने समाज को सम्बोधित करते हुए अपने समाज के भाई बहनो के जो कृषि भूमि हैं उनको बेचा नहीं करे एवं सब शारबी परवर्ती से बचे एवं नशीली पदार्थ अपने बच्चो को लेने नहीं भेजे इस अवसर पर मंजू कुमारी ने सभी अभिभावक को अपने बालक बालिकाओ को विधालय से जोड़ने हेतु प्रेरित किया एवं पुनाराम जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए जो ड्रॉप आउट हुए बालक बालिकाओ को विधालय से जोड़ने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर श्री पाबूराम जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में मुफ्त इलाज के सम्बन्ध में समाज को अवगत कराया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर खारुआडा से नरसाराम जी, रमेशकुमार अमराराम, भुताराम, पेमाराम,हड़मतिया से वालाराम, रणछोडऱाम ठेका मजरा से , सामताराम, सरदाराम, समाज के अधिक से अधिक संख्या में भाग लिया।


पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA