राजस्थान में यहा से की जाती है एक फोन पर अंतिम संस्कार के सामान की होम डिलीवरी

PALI SIROHI ONLINE

अलवर-वैसे तो आजकल हम सभी सामानों की होम डिलीवरी होते हुए देखते हैं. चाहे फिर वो कुछ भी सामान हो, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दुकान या जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अंतिम संस्कार के सामान भी आपके एक फोन से आपके घर पहुंच जाएगा. 
जी हां, राजस्थान के अलवर जिले में स्थित ‘दिल्ली दरवाजा’नाम की दुकान आपके एक फोन करते ही अंतिम संस्कार से जुड़ा हुआ सारा सामान मिनटों में आपके घर पहुंचा देगी. ये लोग शहर से 50 किलोमीटर की दूरी में अंतिम संस्कार की सामग्री पहुंचा देते हैं.

आजादी के समय से चल रहा काम

‘दिल्ली दरवाजा’ नाम की दुकान के मालिक ने बताया कि आजादी के साल 1947 से उनकी फैमिली ये काम कर रही हैं. वे लोगों सिर्फ एक कॉल से सारा सामान की होम डिलीवरी कर देतें हैं. उन्होंने बताया कि पहले उनके पिताजी यही काम करते थे.

मृतक के घर मिनटों में पहुंचता दाह संस्कार का सामान वहीं, उन्होंने कहा कि पहले के समय में फोन की सुविधा नहीं होती थी, तो उनके मृतक के रिश्तेदार या पड़ोसी दाह संस्कार के सामान की लिस्ट और पता लिखवा देते थे, तो कुछ ही समय में अंतिम संस्कार का सारा सामान मृतक के घर तक पहुंचा दिया जाता था.

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA