होटल में काम करने वाला श्रमिक टैंक में गिरा हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

PALI SIROHI ONLINE

मुकेश जेसानी

बाली-सादडी राणकपुर सड़क मार्ग पर एक निजी होटल में ऊंचाई से काम करते वक्त एक श्रमिक एसटीपी टैंक में गिर गया। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टाइगर रेस्क्यू दल की मदद से श्रमिक के शव को बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसी के साथ पुलिस ने नागौर में परिजनों को सूचना दी जिनके पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम होगा।

पैर फिसलने से नीचे गिरा

पुलिस एएसआई मुलाराम मीणा और हेडकांस्टेबल मांगीलाल ने बताया कि नागौर जिले के खींवसर थाना अहमदपुरा निवासी अशोक कुमार पुत्र ओमाराम मेघवाल (23) जो राणकपुर सड़क मार्ग स्थित एक निजी होटल में मजदूरी करता था। जिसे इलेक्ट्रिक उपकरण और छोटी बड़ी रिपेरिंग कार्य का अनुभव था। रविवार दोपहर में होटल के ऊपरी कमरों में सफाई के दौरान एयर कंडीशनर कूलर का स्क्रू टाइट करते वक्त पैर स्लिप होने से नीचे बने एसटीपी टैंक में जा गिरा। जिसकी मौके पर मौत हो गई। होटल प्रबंधक किशन चौधरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टाइगर रेस्क्यू टीम के रफीक पठान, नेतिराम राइका, मनीष सवंसा, जगदीश गहलोत, बिल्ला चौधरी, सद्दाम, मांगीलाल जाट, प्रदीप, किशोर और कमलेश ने एसटीपी टैंक में लगी सीढी के सहारे गहरे पानी मे उतर कर अशोक के शव को बाहर निकाला और सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉ. अविनाश चारण ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसपर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस और होटल प्रबंधक ने नागौर में रहने वाले उसके परिजनों को सूचना दी। जिनके आने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA