मेघवाल समाज की बेटी राजस्थान क्रिकेट में जिले का नेतृत्व कर करेगी जिले समाज का नाम रोशन

PALI SIROHI ONLINE

रानीवाड़ा-राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के तहत विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में जालोर जिले की बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर एक अहम मुकाम हासिल किया है। अभी दो बेटियों का स्टेट में चयन किया गया है। जो कि जिले के लिए अच्छी खबर है।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव सतीश व्यास ने बताया कि अभी हुई बैठक के बाद जयपुर में होने जा रही 18 दिसंबर से अंडर 15 महिला वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में बागोड़ा की संगीता मेघवंशी और में अंडर 17 प्रतियोगिता में नेहा कंवर जालोर का चयन हुआ है।

व्यास ने बताया कि संगीता मेघवंशी गत साल भर से लगातार मेहनत कर रही है। उसके पिताजी उसे बागोड़ा में ही बेहतरीन सुविधाएं व नेट देने का प्रयास कर रहे है। नेहा कंवर फिलहाल जयपुर की एक एकादमी में प्रशिक्षण ले रही है। अभी जयपुर में आयोजित ट्रायल में दोनों बेटियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन कर चैलेंजर में अपनी जगह बनाई है।

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रतन देवासी ने दोनों बेटियों के बेहतरीन भविष्य की आशा जतायी है। साथ ही, जिले के लिए यह गर्व की बात होगी, जब जालोर के एक गांव की मेघवाल समाज की बेटी राजस्थान में क्रिकेट जगत से जालोर का प्रतिनिधित्व करेगी।

बता देते है कि, इससे पहले भी इसी साल अंडर 19 में जालोर की बालिका तरन्नुम खान जो पांडीचेरी, अहमदाबाद, केरला में राजस्थान टीम से खेल रही है, साथ ही सीनियर में कौशल्या चौधरी लगातार 3 साल से रणजी खेल रही है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA