मारवाड़ जक्शन_लिंक हाईवे रिंग रोड सड़कों के रूप में मारवाड़ जंक्शन जुड़ेगा चारो दिशा से

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत नारलाई

लिंक हाईवे रिंग रोड सड़कों के रूप में मारवाड़ जंक्शन जुड़ेगा चारो दिशा से

साई संस्था ने की पीडब्ल्यूडी
अधिकारी से चर्चा

साई संस्था के प्रयास रंग लाए, अब ऑवरब्रिज का इंतजार

देसूरी/मारवाड़ जंक्शन । विगत लंबे समय के इंतजार के बाद श्री साई दर्शन सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयास रंग ला रहे हैं। साई संस्था अध्यक्ष देवेंद्सिंह मीणा ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन नगर पालिका कस्बे को लिंक हाईवे सड़कों के रिंग रोड के रूप में चारों दिशाओं से जोड़ने को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी । इस प्रकार की सड़कों को लेकर मारवाड जंक्शन विधायक खुशवीरसिंह जोजावर को भी साई संस्था द्वारा ज्ञापन दिए गए थे । विधायक द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर सौगात दिए जाने का विश्वास दिलाया था।

सड़कों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर साई संस्था ने की अधिकारी से चर्चा

लिंक रोड प्रगति को लेकर पीडब्ल्यूडी मारवाड़ जंक्शन की सहायक अभियंता तनुजा गहलोत से उनके कार्यालय में साई संस्था अध्यक्ष देवेंद्रसिंह मीणा ने भेंटकर सड़कों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर चर्चा की एवं जल्द ही सौगात दिए जाने की मांग रखी ।

अधिकारी गहलोत ने बताया कि जाडन स्टेट हाईवे 61 के मारवाड़ जंक्शन बाईपास से खारची रेलवे फाटक; अखावास रोड, सोजत मार्ग स्थित मुक्तिधाम से अजमेर रेलवे लाईनों के अंडरब्रिज के ऊपर से रूप रजत विहार होते हुए आऊता रोड के मुख्य बाजारों से श्री गजानन आश्रम तक लिंक हाईवे के रूप में आवागमन सुविधाओं को देखते हुए योजना बनाई जा रही है।

मारवाड़ जंक्शन से फुलिया तक जुड़ेगा लिंक रोड

इसी प्रकार अधिकारी ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन से चिरपटिया होते हुए फुलिया तक लिंक हाईवे बनाया जाएगा। फुलिया से मांडा की ओर जाने वाला स्टेट हाईवे 62 का स्टेट हाईवे का सीधा लाभ मिल सकेगा।

चारों दिशाओं में लिंक रोड के रूप में जुड़ेगा मारवाड़ जंक्शन

मारवाड़ जंक्शन के सोजत मार्ग स्थित मुक्तिधाम से दुदौड तक 11 किलोमीटर को लेकर लिंक हाईवे रोड बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा जा चुका है

श्री गजानंद चौराहे से डिंगोर की प्याऊ तक बनने वाले लिंक हाईवे रोड का कार्य प्रगति पर है। सर्वप्रथम रूप में डिंगोर की प्याऊ से मलसाबावड़ी तक डामर सड़क का कार्य किया जा रहा है । इसी प्रकार इस योजना के तहत 21 किलोमीटर तक के बीच में आवासीय बस्तियों के मुख्य मार्गों पर सीसी रोड का कार्य किया जा रहा है। मार्च 2023 तक श्री गजानंद आश्रम से डिंगोर की प्याऊ तक यह लिंक हाईवे बनने की संभावना है । नरसिंहपुरा चौराहे से आऊवा रोड की ओर जाने वाले जाडन स्टेट हाईवे 61 को भी लिंक हाईवे से जोड़ा जा रहा है। नागा की बेरी से मामावास खारिया सोढा होते हुए दुदौड तक के लिए सोजत पीडब्ल्यूडी के माध्यम से लिंक हाईवे रोड बनाया जाएगा ।

मारवाड़ जंक्शन की मुक्तिधाम नदी को मिलेगी रपट

अधिकारी तनुजा गहलोत ने देवेंद्र सिंह मीणा को बताया कि मारवाड़ जंक्शन मुक्तिधाम के पास स्थित नदी पुलिया के लिए लगभग ₹45 लाख की लागत से बनने वाली रपट को लेकर भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है। बजट की स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

रोड ऑवरब्रिज के बिना मारवाड़ का विकास अवरुद्ध

इधर मीणा ने अधिकारी से मांग की है कि मारवाड़ जंक्शन के मध्य एक ऑवरब्रिज की आवश्यकता महसूस की जा रही है, इसलिए सोजत मार्ग पर रूपरजत विहार होते हुए कृषि मंडी तक एक ऑवरब्रिज की सौगात दी जाए।

रूपरजत के पास से वाहनों के लिए दिया जाए एक सुगम बाईपास रोड

मुक्तिधाम के पास स्थित रेलवे
अंडब्रिज 57 से रूपरजत विहार की ओर वाहनों के आवागमन को लेकर एक सुगम रास्ता भी बाईपास से होकर चिरपटिया मार्ग व आऊवा रोड मार्ग से जोड़ने की मांग मीणा द्वारा की गई। मीणा ने बताया कि वर्तमान में रूपरजत के पास आवासीय बस्तियों के साथ जुड़े हुए छोटे मार्ग से होकर सभी प्रकार के वाहन आऊवा रोड चौराहे पर पहुंच रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है यह सड़क भी कच्ची बनी हुई है । अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इसका सर्वे करवाकर इसका प्लान बनवाकर आमजन को राहत दिए जाने का प्रयास किया जाएगा।

ज्ञात रहे कि रूपरजत विहार से बाईपास मार्ग को लेकर साई संस्था की मांग के बाद तत्कालीन उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया , पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता भोलाराम मेघवाल एवं तनुजा गहलोत, वरिष्ठ भु निरीक्षक अधिकारी अमरसिंह राठौड़, साई संस्था अध्यक्ष देवेंद्रसिंह मीणा व अन्य अधिकारियों के साथ पूर्व में मौके पर अवलोकन कर चुके हैं ।
अधिकारी ने बताया कि लिंक रोड सड़क 5 पॉइंट 5 मीटर चौड़ी बनेगी ।

सलग्न फाइल फोटो

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA