
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
उत्तम एवं माकूल व्यवस्थाओं के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

तखतगढ 24 नवंबर (खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नेहरू रोड़ स्थित रा.उ.प्रा.वि. न-1 में पाली जिला स्तरीय छात्र / छात्रा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धन्नाराम सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में माँ शारदे की पूजा एवं रंगारंग सांसकृतिक कार्य क्रम के साथ सम्पन्न हुआ । प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संयोजक मीठालाल जोशी ने बताया की बालिका वर्ग टीम चैम्पयनसीप रा.बा.उ.मा.वि. सारण बालक वर्ग में टीम चैम्पयनसीप देवनायारण बा.आ.उ.मा.वी.देवडूंगरी रही। प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रतिवाद नियन्त्रण कक्ष को प्राप्त नही हुआ। समारोह के दौरान श्याम सुन्दर लौहार प्रधानाचार्य भँवर मीणा, एस.एम.सी. अध्यक्ष खीमा राम तगाराम, जोगा राम एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजु भाई रावल किसान नेता दिनेश कुमार सुथार विशिष्ट अतिथि के रूप में मोजूद थे। सी.बी.ई.ओ. सुमेरपुर ने भामाशाह संघवी किशोरकुमार भूरमल जी शिक्षा विभाग की और से प्रतियोगिता में किये गये एक लाख रू. के सहयोग हेतु आभार जताया।

अतिथियों ने विजेता, उपविजेता तृतीय स्थान , निर्णायक गण, विशेष कार्य करने वालो का माला मोमेन्टो द्वारा बहुमान किया। अन्त में विभागीय पर्यवेक्षक मूलसिंह राणावत ने सुन्दर आयोजन के लिए शाला प्रशासन एवं शाला परिवार की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA