कुरेशी समाज के 85 जोड़े बनेंगे हमसफर, सामूहिक निकाह कार्यक्रम की तैयारी जोरो पर

PALI SIROHI ONLINE

पाली-कुरेशी विकास समिति के तत्वावधान में चौथा सामूहिक निकाह सम्मेलन मंगलवार को पाली के बांगड़ स्कूल ग्राउंड में आयोजित होगा। जिसमें 85 जोड़ो हमसफर बनेंगे।

कुरेशी समाज के सदर अब्दुल शकुर ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे जंगीवाड़ा चौक रांगणिया मोहल्ला बारात रवाना होगी जो बांगड़ स्कूल ग्राउंड पहुंचेगी। यहां सुबह साढ़े 10 बजे निकाह होगा। शाम करीब चार बजे विदाई होगी। इसको लेकर सोमवार को बांगड़ स्कूल ग्राउंड में टेंट लगाने सहित हलवाई मिठाईयां बनाने के काम में जुटे नजर आए। यहां नायब सदर हाजी मुस्ताक अहमद बोराणा, प्रवक्ता असगर कुरैशी, केशियर खुर्शीद अहमद गौरी, सैकेट्री अब्दुल कय्युब सांखला, मेहबूब टी, मोहम्मद शाबिर गोयदाणी, फकीर मोहम्मद गोयदाणी, मंजुर अहमद चौहान, बाबूभाई जमावत, साबीर सांखला, सलीम जमावत, निसार गोरी, लियाकत अली सहित अन्य सदस्य व्यवस्था में जुटे दिखे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA