
PALI SIROHI ONLINE
पाली। पुलिस थाना सोजतरोड द्वारा राह चलती वृद्व महिला से आभुषणो (ठुंसी) की लुट करने वाले अभियुक्त दिनेश गुर्जर पुत्र कालुराम जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी जगदम्बा कालोनी नयागांव पाली को बापर्दा गिरफतार करने में सफलता पाई है।
पाली जिला पुलिस अधीक्षक पाली डॉ. गगनदीप सिगंला ने बताया कि पाली जिला के कच्चे व सुनसान रास्तो पर राह चलती वृद्व महिलाओ के गले व सिर पर पहने सोने की आभुषणो की वारदातां को सरसब्ज करने हेतु बूगलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली व मृत्युंजय मिश्रा वृताधिकारी सोजतसिटी के सुपरवीजन में उरजाराम थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतरोड के नेतृत्व में थाना हाजा से एक टीम का गठन कर वारदातों को सरसब्ज करने के निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुखबीरान् से आसूचना संकलन कर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अन्जाम देने वाले सदिग्ध मुलजिम दिनेश गुर्जर पुत्र कालुराम निवासी नयागांव पाली व रमेश पुत्र भवरलाल भाट निवासी भटवाडा पाली के रूप मे पहचान हुई जिसकी दस्तायाबी के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे थे। मगर हर दोनो सदिग्ध जगह बदलते रहे। दिनेश गुर्जर हथियार के साथ सुमेरपुर मे गिरफतार होने पर प्रकरण हाजा मे बापर्दा गिरफतार किया जाकर माल मशरूका बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है शेष मुलजिम रमेश की आमद रफत रोहट थाना हल्के मे होना मालुम हुआ तो जिसे वहां गिरफतार किया जा चुका है। मुलजिम आले दर्जे का नकबजन व वृद्व महिलाओ के साथ गहनो की लुट करने का आदि है उसके खिलाफ वर्तमान मे पाली जिले के अलग अलग थानो मे कुल 13 प्रकरण लुट, नकबजनी,मारपीट के दर्ज है।
घटना –
दिनांक 19.09.2022 को पुलिस थाना सोजतरोड पर प्रार्थी मिश्रीलाल पुत्र लालुराम जाति देवासी उम्र 55 वर्ष पेशा व्यापार निवासी रडावास पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की दी कि मैं व मेरी पत्नी कमला कल दिनांक 18-09-2022 को खारडी मेरे साडूजी शैतान देवासी से मिलकर से मिलकर वापस खारडी से रडावास जा रहे थे। खारडी से लगभग एक किलोमीटर ही आये थे उस समय 4 या 4.30 पीएम हुए थे। पीछे से मोटर साईकल आई व मेरी मोटर साईकल पर मेरे पीछे बैठी मेरी पत्नी के गर्दन पर पकडकर झपटा मारा तब हम नीचे गिर गए व हमारी मोटर साईकल भी नीचे गिर गयी। मेरी पत्नी के मना करने के बावजूद भी मोटर साईकल पर सवार दोनों लुटेरों ने हाथापाई करके मेरी पत्नी के गले में पहनी सोने की ठूसी वजन करीब 5.5 तौला तोडकर ले गए। मैं गिर कर उठा व उनकी तरफ भागा लेकिन वो भागने में कामयाब हो गए थे।
गठित टीम –
01 उरजाराम थानाधिकारी
02 रामचन्द्र टोगस मुआ 276
03 बुधाराम कानि 1332
04 जगदीश कानि 1099
05 प्रकाशचन्द कानि 153
06 भुपेन्द्रसिह कानि 1375
07 सोमराज कानि 1354
08 मुकेशकुमार कानि 1350
गिरफ्तार – आरोपी
दिनेश गुर्जर पुत्र कालुराम जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी जगदम्बा कालोनी नयागांव पाली पुलिस थाना ट्रासपोर्ट नगर पाली जिला पाली।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA