
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में डामर का ड्रम गरम करते समय ब्लास्ट होने से गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की सोमवार सुबह उदयपुर के महाराणा भोपाल सिंह अस्पताल में मौत हो गई है। मजदूर मोहम्मद सदीक की मौत की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने के एएसआई शैतान सिंह देवड़ा उदयपुर के लिए रवाना हुए। वहीं हादसे में घायल 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जिला मुख्यालय पर 18 नवंबर की सुबह साढ़े 8 पर राज कॉलोनी और मांडवा हनुमानजी के बीच खाली प्लॉट पर डामर का ड्रम गर्म करते समय अचानक ब्लास्ट हो गया था। इस हादसे में लुणावतओं का खेड़ा झाड़ोल उदयपुर निवासी पुनाराम पुत्र विरमाराम गमेती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि उदयपुर निवासी किशन पुत्र खेमा, ईश्वर पुत्र शंकर गमेती, अजमेर निवासी मोहम्मद सदीक पुत्र सुल्तान और मोहम्मद सुल्तान गंभीर रूप से झुलस गए थे। सभी को को इलाज के लिए सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उदयपुर के महाराणा भोपाल सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान गंभीर घायल सदीक मोहम्मद पुत्र सुल्तान मोहम्मद की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई। हादसे की सूचना पर कोतवाली सीआई राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने एएसआई शैतान सिंह देवड़ा को आगे की कार्रवाई के लिए उदयपुर अस्पताल के लिए रवाना किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA