तखतगढ़ में 66वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

तखतगढ़ में 66वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ

तखतगढ 21 नवंबर (खीमाराम मेवाडा) तखतगढ नगर के राजकिय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में चार दिवसीय 66वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्र/छात्रा 14 वर्षीय आयु वर्ग सत्र 2022-23 का आयोजन सोमवार श्री 1008 रूपपुरी जी महाराज के मुख्य अतिथि एवं गोरधनसिंह एसीबीइओ सुमेरपुर की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों के हाथों मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया।

प्रतियोगिता के शुभारंभ पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा खेल मैदान में प्रतियोगिता टीमों के खिलाड़ियों द्वारा अपने अपने तिरंगे लहराते हुए टीम प्रभारियों का परिचय किया गया इस मौके पर अतिथियों का विद्यालय परिवार की तरफ से माला व साफा पहनाकर सभी का स्वागत किया। प्रतियोगिता 21 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगी। 24 तारीख को प्रतियोगिता का समापन होगा।प्रधानाध्यापक मीठालाल जोशी ने बताया विद्यालय में चार दिवसीय 66 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्र/छात्रा 14 वर्षीय आयु वर्ग सत्र 2022-23 प्रतियोगिता में कुल 95 टीम ने भाग लिया है।

जिसमें तश्तरी,गोला फेंक, अन्य खेलों का आयोजन होगा। विद्यालय के छात्राओं ने आए हुए मेहमानों का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया। इस मौके पर संघवी केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्यामसुंदर लोहार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह तवर पार्षद अनराज मेवाड़ा, एसएमसी अध्यक्ष खीमाराम मेघवाल सहित गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA