कुँए में गिरने से महिला की मौत का मामला, पियर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

PALI SIROHI ONLINE

पाली-कुएं में गिरने से महिला की मौत हो गई। घर में अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी। अर्थी तक तैयार कर दी। इस दौरान पीहर पक्ष को किसी ने बताया कि मृतका की बॉडी उसका पति बोरी में कुएं से घर लाया। इस पर उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत की। पुलिस ने अंतिम संस्कार की तैयारियां रूकवा कर बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। पीहर पक्ष ने मृतका के पति पर हत्या करने की आशंका जताई। अब पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा महिला की हत्या हुई या हादसे में मीत

मामला पाली शहर का है। नया गांव जगदम्बा कॉलोनी निवासी गुलाबराम चौकीदार और उसकी पत्नी 35 साल की पत्नी केसी देवी औद्योगिक थाना क्षेत्र के जुमननाडी के निकट एक खेत में रखवाली का काम करते है घटना को लेकर उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम को बिना चारदीवारी के कुएं में उसकी पत्नी केसीदेवी गिर गई। कुएं में करीब 3 फीट पानी था। बॉडी बाहर निकाली तो उसकी मौत हो चुकी थी। ऐसे में उसकी बॉडी व बोरी में डालकर घर लाया और पाली में रहने वाली अपनी साली और सीकर में रहने वाले पीहर पक्ष के लोगों को सूचना दी। शनिवार को घर में केसीदेवी के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी। अर्थी भी तैयार कर ली थी। इस दौरान पीहर पक्ष को जब पता चला कि केसीदेवी की बॉडी उसका पति गुलाबराम बोरी में डालकर घर लाया तो उन्हें यह बात बुरी लगी। मृतका की हत्या की आशंका जताते हुए टीपी नगर थाने पहुंचे और मृतका की हत्या होने की शिकायत दी।

अंतिम संस्कार की तैयारियां रूका बॉडी ले गए पोस्टमार्टम के

लिए

ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी विक्रमसिंह सांदू मयजाप्ता मौके पर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारियां रुकवाकर मृतका की बॉडी पोस्टमार्टम के लिए बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई। ताकि खुलासा हो सके कि मृतका की हत्या हुई है या हादसे में मौत हुई।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA