राणकपुर सादडी बांध हेड कमांड किसानों ने तहसीलदार से मुलाकात कर सिंचाई पानी की करी मांग,सोमवार को बुलाई किसानों की वापस बैठक

PALI SIROHI ONLINE

मुकेश जैसानी

सादडी राणकपुर बांध से रबी फसल सिंचाई को लेकर हेड कमांड किसानों ने शनिवार को देसुरी तहसीलदार कैलाश इनाणिया को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देकर खेतो में सिंचाई का पानी देने की मांग करी,तहसीलदार ने जलसंसाधन विभाग अधिकारी से वार्ता कर किसानों में आपसी सहमति बनाने के लिए बांध हेड-टेल कमांड किसानों की सोमवार 21नवम्बर को वापस सयुक्त बैठक बुलाई है। बांध से दो दिन पूर्व ही टेल कमांड किसानों के लिए पानी छोड़ा उस दिन हेड कमांड से कोई किसान बैठक में नही आया।
राणकपुर सड़क मार्ग स्थित मामाजी थान मन्दिर पर शनिवार को बांध हेड कमांड किसान छोगाराम मीणा,कलाराम मीणा,मोहनलाल माली समाराम देवासी,नगाराम जाट,मूलाराम जाट,पुनाराम चौधरी,पन्नाराम मीणा,कुपाराम मीणा,कस्तुरराम मीणा,कनाराम मीणा,झालमसिंह राजपूत, वदाराम मीणा,चमनाराम, भेराराम मीणा,मोकाराम मीणा,मोहन मीणा सहित हेड कमांड किसान जुटे जिन्होंने बैठक की सूचना नही मिलने की बात करते हुए एक एक ख़ालिए का पानी हेड कमांड में देने की मांग करी,सभी किसान हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन तैयार कर सादडी पटवार भवन में देसुरी तहसीलदार कैलाश इनाणिया से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा,उन्होंने जलसंसाधन विभाग कार्यवाह सहायक अभियंता मनीषा चौधरी से फोन पर वार्ता करी जिन्होंने किसानों की आपसी सर्व सम्मति के लिए वापस बैठक बुलाने का सुझाव दिया जिसपर सोमवार 21नवम्बर को सुबह11बजे बांध हेड टेल कमांड की सयुक्त बैठक बुलाई।

मुकेश जैसानी सादडी

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA