तखतगढ़ आज की नारी युवा शक्तिया भी रानी लक्ष्मीबाई की प्रेरणा से बढ़ रही आगे-सोलंकी

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

तखतगढ़ आज की नारी युवा शक्तिया भी रानी लक्ष्मीबाई की प्रेरणा से बढ़ रही आगे-सोलंकी

तखतगढ 19 नवंबर (खीमाराम मेवाडा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई तखतगढ़ जिला बाली द्वारा शनिवार को लक्ष्मीबाई जयंती एवं मिशन साहसी के तहत कस्बे के बेदाना मार्ग स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय तखतगढ़ के प्रांगण में बहिनों को शारीरिक विशेषज्ञ बहिन सुमित्रा वैष्णव और भैया विष्णु कुमावत द्वारा आत्मरक्षा के गुर शिकाया गया और रानी लक्ष्मी बाई पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

प्रांत विश्वविद्यालय संयोजक निखिल सोलकी जी ने बताया कि जिस प्रकार उस समय रानी लक्ष्मीबाई द्वारा अंग्रेजों का विरोध एवं अन्य अनेकों कुप्रता का विरोध किया गया ठीक उसी प्रकार आज की नारी भी रानी लक्ष्मीबाई का ही रूप है तथा आज की नारी भी अपना हक खुद मांग सके और खुद की आत्मरक्षा कर सके इसलिए एबीवीपी द्वारा अनेकों कार्यक्रम चलाए जाते हैं।

इस अवसर पर जिला संयोजक साहिल माली, नगर मंत्री आशीष जी मेवाड़ा ,राहुल ,रितु ,जीनल, रेशमी ,जानवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो रानी लक्ष्मीबाई की तस्वीर पर पुष्पांजलि करते विद्यार्थी परिषद
2- बहनों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA