उप प्रधानाचार्य पद के लिए डीपीसी में सौ फीसदी पद व्याख्याता पद से भरने की माँग उठी

PALI SIROHI ONLINE

बाली। उप प्रधानाचार्य पद के लिए डीपीसी में सौ फीसदी पद व्याख्याता पद से भरने की माँग को लेकर रेसला ब्लॉक बाली(पाली) की तरफ़ से बाली उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया की गत दिनों शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक आदेश जारी कर उपप्रधानाचार्य पद के लिये 50 फीसदी सीधी भर्ती से एवं 50 फीसदी व्याख्याताओं में से भरने को लेकर राय माँगी है।

जिससे व्याख्याताओं में आक्रोश है। उपप्रधानाचार्य पद के लिये सौ फीसदी डीपीसी व्याख्याताओं के पद से करने की माँग को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष बाली (रेसला) प्रवीण वैष्णव के नेतृत्व में व्याख्याता भवँरसिंह राजपुरोहित,मूलाराम परिहार,दिनेश बिश्नोई,रामेश्वर राव,सकाराम मीणा,भगवानलाल,हीरालाल परमार ,वीरेंद्र सिंह,नरपत कुमार,किरण भारती,मुजीबुर्रहमान,कांतिलाल सुथार,संजय भाटी,तेजराज चौधरी,रूपाराम,बलवीर सिंह,सुमेरसिंह टांक,बाबूलाल चौधरी,पोकरराम चौधरी,छत्तरसिंह,नरपतसिंह,मांगीलाल,दिलीप मीणा,दलपत चौधरी,जीवाराम कुमावत,किशोर रावल,डॉ केनाराम चौधरी,नवीन जोलिया,श्रीमती संगीता वैष्णव,सुमन शर्मा, संतोष सांखला सहित बाली ब्लॉक के अनेक व्याख्याता साथी उपस्थित रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA