
PALI SIROHI ONLINE
पाली 5 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणाओं तथा नवीन बजट सत्र2023- 2024 में युवा मामले एवं खेल विभाग की नवीन बजट घोषणाओं के प्रस्तावों के प्रगति को लेकर शनिवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के सचिव डॉक्टर गोवर्धन लाल शर्मा ने पाली का दौरा किया ।
वीडियो देखे_मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए और पाली सिरोही ऑनलाइन सर्च कर डाऊनलोड करे
इस दौरान उन्होने जिला खेल अधिकारी लहरी दास वैष्णव , जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष यशपालसिंह कुंपावत एवं कपूर डी रायपुर मैं निर्माणाधीन 400 मीटर एथलेटिक्स ट्रैक की कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी के ए एन ,विपिन जिंदल एवं विनय पाल सचिव नगर परिषद पाली से व्यापक चर्चा की गई साथ ही साथ पाली जिले में पूर्व बजट घोषणाओं की पेंडेंसी के बारे में भी चर्चा की।

बांगड स्टेडियम का निरीक्षण जांची व्यवस्था – पाली दौरे के दौरान शर्मा ने खेल संकुल एवं बांगड़ स्टेडियम पाली का भी निरीक्षण कर खेल संघों के पदाधिकारियों प्रतिनिधियों चंपालाल सिसोदिया उपाध्यक्ष राजस्थान बास्केटबॉल संघ, राजेंद्र जाखड़ युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र संगठन पाली हेमशंकर शर्मा सॉफ्टबॉल संघ, गिरधारी लाल सेन जिला तीरंदाजी संघ पाली भंवर लाल चैधरी अध्यक्ष पाली जिला शारीरिक शिक्षक संघ, भंवर सिंह राजपुरोहित नेहरू युवा केंद्र तथा पाली केंद्र के स्टाफ जिले सिंह वरिष्ठ सहायक प्रहलाद राम गेम्स बॉय गणपत मेघवाल फुटबॉल संघ इत्यादि से पाली में विभिन्न नवीन खेल सुविधाओं एवं खेल मैदानों के निर्माण एवं उपकरण हेतु आवश्य प्रस्ताव बनाकर भिजवाने हेतु जिला खेल अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA