
PALI SIROHI ONLINE
आंगनवाड़ी महिला मानदेय एवं संविदा कर्मियों को नियमितीकरण करने की मांग
बाली/मुंडारा। अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम साथिन प्रकोष्ठ बाली के तत्वावधान में कांग्रेस सरकार मानदेय एवं सविंदा कर्मियों से चुनावों के समय किया गया नियमितीकरण वादों को लागू नहीं करने को लेकर मुंडारा स्थित ब्राह्मण समाज धर्मशाला में अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ संस्थापक छोटेलाल बुनकर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में बाली,देसुरी,सुमेरपुर व मारवाड़ जंक्शन तहसील से सात सौ से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व ग्राम साथिनों ने भाग लिया। बैठक को अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के संस्थापक छोटेलाल बुनकर ने आंगनवाड़ी मानदेय कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जन घोषणा पत्र (विधानसभा चुनाव 2018) में आंगनवाड़ी महिला मानदेय कार्मिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, साथिन, आशा सहयोगिनी सहित सभी संविदा कर्मियों से जन घोषणा पत्र में मानदेय एवं संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया गया था जो करीब 4 साल बाद खोखला एवं जुमला साबित हो रहा है।पिछली भाजपा सरकार ने भी वादा कर महिला मानदेय कार्मिकों व सभी संविदा कर्मियों के साथ कुठाराघात किया इसी तरह कांग्रेस सरकार भी वादा खिलाफी कर रही है। बुनकर ने कहा कि महिला कार्मिकों का मानदेय के नाम पर सरकार द्वारा आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है।समय रहते सरकार को कम से कम इन कार्मिकों को 18 हजार मासिक मानदेय एवं सभी के लिए नियमितीकरण का शुलभ रास्ता निकालना चाहिए। बुनकर ने संघ की जायज मांगों का आगामी बजट सत्र पूर्व सम्मानजनक हल नहीं निकलने पर बजट पूर्व आंगनवाड़ी महिला कार्मिक जयपुर में एक लाख से ज्यादा की संख्या में रैली निकाल कर जन घोषणा पत्र में किये गए वादे से अवगत करवाया जायेगा।संघ द्वारा धरना,विरोध प्रदर्शन,हड़ताल करना भी प्रस्तावित है।संघ की प्रमुख मांगो में सेवा नियमों में संशोधन कर नियमित पदों पर पदस्थापना करना भी प्रमुख है।
बैठक में सरकार से आव्हान किया गया कि घटिया पोषाहार में सुधार किया जाये।
बैठक को बाली तहसील अध्यक्ष मीना गोस्वामी, साथिन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वंदना कवर मारवाड़ जंक्शन, देसुरी तहसील अध्यक्ष जसोदा सोलंकी,सुमेरपुर तहसील अध्यक्ष संतोष वैष्णव आदि ने भी सम्बोधित करते हुए संघ को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रेमबाला दवे, मंजूदेवी सुथार, लेहरीदेवी देवासी सुमेर, जसोदा भाटी, कंचन कवर बोया, कन्हैयादेवी सेवाड़ी,सरोज कवर बेड़ा, विधादेवी वैष्णव, रेखा बावल, सुरज कवर आदि मौजूद थी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA