महिलाओं की वेश में आए 3 बहरूपिया की पिटाई,भीड़ से पुलिस ने बचाई जान

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही।महिलाओं के वेश में कार से आए दो बहरूपिया और एक युवक ने गांव के बच्चों को बुलाया, लेकिन अनजान लोगों को देखकर बच्चे चिल्लाने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर आए ग्रामीणों ने तीनों को बच्चा चोर समझकर जोरदार पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ से किसी तरह तीनों को बचाया। मामला सिरोही जिले की रेवदर तहसील के निम्बज गांव का है।

रेवदर थाने के एएसआई केवल चंद ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे एमपी नंबर की कार से तीन युवक आए। उनमें दो युवकों ने महिलाओं के कपड़े रखे थे। उन्होंने निंबाज गांव स्थित भुआल माताजी मंदिर के कृषि कुओं पर जाने वाले रास्ते पर जा रहे बच्चों को बुलाया, लेकिन अनजान लोगों के बुलाने पर बच्चे बुरी तरह घबरा गए तथा जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास से भागकर आए लोगों को देखकर तीनों युवक गाड़ी सहित वहां से भाग निकले। वहां मौजूद लोगों ने फोन पर आगे से आगे उनके रास्ते में मौजूद ग्रामीणों को सूचना दी। बच्चा चोर गिरोह का संदेह होने पर ग्रामीणों ने नाकाबंदी कर निम्बज गांव उनको रुकवा लिया।

ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच भवानी सिंह और मोहन सिंह को सूचना दी और तीनों को एक दुकान में बिठाया। पूर्व सरपंच के पहुंचने से पहले वहां मौजूद आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में तोड़ फोड़कर तीनों युवकों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची। पुलिस तीनों को थाने ले जाना चाह रही थी, लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस से मांग रखी कि ग्रामवासियों के सामने पूछताछ की जाए इस बात को लेकर ग्रामीण पुलिस से अड़ गए।

पुलिस के सामने फिर पीटा कुछ लोगों ने पुलिस के सामने ही उन तीनों युवकों से दोबारा हाथपाई कर उनकी गाड़ी पर पथराव किया। पुलिस बड़ी मुश्किल से तीनों युवकों को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। रेवदर थाने के एएसआई केवलचंद ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला कि यह तीनों युवक उत्तर प्रदेश निवासी हाल दातिवाड़ा गुजरात के हैं। तीनों पेशे से बहरूपिये है। गांव-गांव मांगकर गुजर बसर करते हैं। इस मामले में इनके आधारकार्ड से गांव की पुष्टि करने के साथ ही संबंधित थाने की पुलिस से भी पूछताछ की जाएगी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA