सड़क पर मगरमच्छ दिखने से दहशत में आए लोग: तालाब से निकलकर रहवासी क्षेत्र में आया, वन विभाग की टीम ने ट्रैवर्स टैंक में छोड़ा

PALI SIROHI ONLINE

माउंट आबू।माउंट आबू शहर में गुरुवार सुबह देलवाड़ा के धमानी क्षेत्र की ओर जाने वाले रास्ते पर एक मगरमच्छ घूमता नजर आया मगरमच्छ को रहवासी क्षेत्र के पास घूमते देख राहगीर डर गए। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के डीएफओ विजयसिंह को दी। इस पर रेंजर गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्रोकोडाइल हुक, रस्सी, बोरी और जाल आदि की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू करने की कोशिश की। इस दौरान मगरमच्छ घनी झाड़ियों में छुप गिया, जिसके कारण वन विभाग की टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 1 घंटे कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया और ट्रेवर्स टैंक में सुरक्षित छोड़ दिया।

रेंजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में अभी अच्छी बारिश हुई है, जिसके चलते सभी तालाब लबालब भरे हुए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मगरमच्छ देलवाड़ा के पास स्थित ट्रैवर्स टैंक से होते हुए धमानी तक पहुंचा था। लोगों की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर ट्रैवर्स टैंक में सुरक्षित छोड़ दिया। यहां कई बार मगरमच्छ तालाब से निकलकर रहवासी क्षेत्र में आ जाते हैं, जिनको रेस्क्यू कर तालाब में छोड़ दिया जाता है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA