पिकअप में गुप्त स्टोर बनाकर बजरी की तस्करी: बिना नंबर की गाड़ी को किया था जब्त, सुबह तलाशी में मिले 50 बजरी के कट्टे

PALI SIROHI ONLINE

माउंट आबू।इको सेंसेटिव जोन माउंट आबू में कंस्ट्रक्शन मटैरियल की तस्करी के लिए अलग-अलग तरीके निकाले जा रहे हैं। यहां बुधवार देर रात को एक बिना नंबर की पिकअप पकड़ी गई है। पिकअप में आधे एमएम की सीमेंट की करीब 40 शीट भरी थी। एसडीएम कनिष्क कटारिया के निर्देश पर गाड़ी को टोल नाके पर रुकवा कर जब्त कर लिया। इस दौरान ड्राइवर वहां से चला गया। गुरुवार सुबह गाड़ी की जांच की गई तो उसमें सीमेंट की शीट के नीचे स्पेशल बॉक्स नजर आया। इस पर शीट को नीचे उतारकर देखा तो उसमें बजरी से भरे कट्टे मिले। गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं होने के कारण अभी तक उसके मालिक का पता नहीं चल पाया है।

नगर पालिका के टोल प्रभारी नाथाराम ने बताया कि बुधवार देर रात को एक बिना नंबर की पिकअप टोल नाके पर आई। संदिग्ध लगने पर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें आधा एमएम की सीमेंट की करीब 40 शीट मिली। इस पर गाड़ी को टोल नाके पर जब्त कर लिया गया। सुबह एसडीएम के निर्देश पर जांच की गई तो पिकअप में एक गुप्त जगह मिली, जिसमें सीमेंट के करीब 50 कट्टे भरे मिले नाथाराम ने बताया कि गाड़ी में कोई नंबर प्लेट नहीं है, जिसके कारण अब तक गाड़ी के मालिक का पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि गाड़ी अमीरगढ़ की होने की बात सामने आ रही है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA