
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के खिंवाडा तहसील रानी की एक युवती ने जबरदस्ती उठाकर ले जाने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय देने को लेकर आज पाली पुलिस अधीक्षक डॉ गगन दिप सिंगला को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई।
ज्ञापन में लिखा की मुझे प्रार्थीया की ओर से निवेदन है कि दिनांक 19/08/2022 की लगभग 12 बजे के आस पास मुझे भरत पुत्र मूलाराम जाति मेघवाल, निवासी- चौकडीया, करमाल चौराह तहसील मारवाड जंक्शन जिला पाली ने मुझे फोन कर अपने घर से बाहर बुलाया तो मैं बाहर गई तो उसने कहा की बाहर घूमकर आते हो तब मेरे द्वारा मना करने पर जबरदस्ती उसने मुझे गाडी पर बैठाकर लेकर चला गया तब मैंने कहा की उसे कहा लेकर जा रहे हो तो उसने कहा की हम अभी वापस आ जायेंगे। फिर वो मुझे कामलीघाट लेकर गया वहा पर भरत का मामा भीमाराम मिला। उसने भी मुझे डराया धमकाया और कहा की हम जैसा कह रहे है, वैसा ही करना भी तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। फिर भरत मुझे अजमेर लेकर गया वहा पर उसने मेरे नाम से स्टाम्प खरीद कर हस्ताक्षर करने के लिये कहा तो मैंने कहा की किस बात के स्टाम्प है तो उसने कहा की मैं जैसा कहता हू। वैसा ही कर नही तो तुझे यही पर खत्म कर दूंगा। मैने डर के मारे उसने जहा जहा हस्ताक्षर करने के लिए कहा वहा पर मैने हस्ताक्षर कर दिये। फिर वो मुझे ब्यावर अपने भाई मामा का लडका जयदीप चौहान के पास लेकर गया। उसने भी मुझे डराया धमकाया।कहा की हम लोग कहे वैसा ही करना नहीं तो तुझे जान से मार देगे।

फिर भरत मुझे फुलाद अपने मामा भीमाराम के घर लेकर गया, वहा पर भीमाराम ने मुझे कहा की अब तो तेरी शादी भरत के साथ हो गई है। अब हम जैसा कहे पैसा ही करना नही तो तुझे हम मार देंगे तो मैने कहा की आप लोगो ने जबरदस्ती मेरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाये है मुझे अपने घर जाने दो। फिर दुसरे दिन भरत के परिवार वाले मुझे खिंवाडा थाना लेकर आए वहा पर मैंने थाने में पुलिस वालो को सारी बात बता दी तो पुलिस वालों ने मेरे घर वालो को बुलाकर मुझे मेरे परिवार वालो के साथ भेज दिया।
आज दिनांक 22/09/2022 को सिरियारी थाने से भभुताराम मेरे घर खिवांडा मे 8:00-830 बजे के लगभग आए और मुझे जबरदस्ती ले जाने लगे तो मैने कहा की मुझे किसलिए ले जा रहे हो तो उसने कहा की तुम्हारे खिलाफ सिरियारी पुलिस थाने में रिपोर्ट भरत ने दर्ज करवाई है तो मैने कहा की आपके साथ में महिला पुलिस भी नही है। मैं कैसे आप के साथ चलू तो उसने मुझे जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की इतने में मेरे परिवार व आस पास के लोग आ जाने से वह वहा से चला गया।
अतः रिपोर्ट पेशकर निवेदन है कि षडयंत्र रचकर मुझे शादी की नियत से जबरदस्ती ले जाने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानुनी कार्यवाही करे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA