जालोर से मुंबई के लिए 25 से ट्रेन भगत की कोठी से दादर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन, जालोर, भीनमाल और रानीवाड़ा में होगा स्टॉपेज

PALI SIROHI ONLINE

जालोर जिलावासियों को मुंबई के लिए एक अच्छी सौगात मिली है। अब सप्ताह में तीन दिन भगत की कोठी से दादर के बीच एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुरू होने जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से शुरु होने जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के पीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 4808, दादर-भगत की कोठी 25 सितंबर को दादर से 12 बजे रवाना होकर अगले दिन 4.05 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14807/08, भगत की कोठी से दादर और भगत की कोठी त्रि – साप्ताहिक रेल सेवा भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को और दादर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को नियमित रेल सेवा के रूप में संचालित होगी।

यह रहेगा टाइम शेड्यूल

भगत की कोठी से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर जालोर 7.32, भीनमाल 8.19, रानीवाड़ा 8.47, अहमदाबाद दोपहर 1.25 बजे, सूरत शाम को 5.52 बजे और दादर रात 10 बजकर 15 मिनिट पर पहुंचेगी। इसी तरह, दादर से रात्रि 12.05 रवाना होकर सूरत सवेरे 4.30, अहमदाबाद सुबह 8.55, रानीवाड़ा दोपहर 2.07, जालोर दोपहर 3.44 और भगत की कोठी शाम 6 बजे पहुंचेगी।

मोदरान में स्टोपेज नही होने से नाराजगी

इस ट्रेन का मोदरान में स्टोपेज नही होने से यात्रियों में मायूसी और नाराजगी देखी जा रही है। प्रवासी संघर्ष समिति के हीरा भंडारी और जगमालसिंह ने बताया कि मोदरान में रेलगाड़ी का ठहराव जरूरी है। ठहराव नही होने पर आंदोलन किया जाएगा। वहीं, रानीवाड़ा के प्रवासी संघ के अध्यक्ष जगदीश खत्री ने रेल मंत्री और सांसद का आभार जताया है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA