विधानसभा में फिर गरजे पाली विधायक ज्ञानचंद पारख

PALI SIROHI ONLINE

पाली। फिर गरजे पाली विधायक ज्ञानचंद पारख विधानसभा में मुद्दा उठा बिजली का विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि पाली पर रहम करो मंत्रीजी निजीकरण बंद करो अघोषित कटौती बंद करो बिजली बड़ी चीज है आम जनता के लिए एक फाल्ट के लिए पूरे दिन तक गांव में बिजली बंद रहती है बड़े शर्म नाजुक बात है। सरकार के लिए अवैध वसूली बिजली के बिलों में गब्बर जला इत्यादि पर विधानसभा के सदन में जमकर गूंजे और कहा कि पाली बड़ा शांति प्रिय शहर है अवैध वसूली बिजली का फॉल्ट मीटर में गड़बड़ी के कई आरोप लगाए उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके से निजी करण बंद करने की मांग की। विधायक ने जोर दिया कि मंत्री जी पूरे गांव में रात रात भर बिजली नहीं आती है जनता की नींद हराम कर रखी है

वीडियो में सूने विधायक को

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA