PALI SIROHI ONLINE
दीपक सारसवत
पाली/सुमेरपुर। तीन दिन पूर्व सुमेरपुर से पाली के लिए रवाना हुई जवाई जल पदयात्रा का मंगलवार को सुमेरपुर से रामासिया तक जगह-जगह स्वागत हुआ। जगह-जगह मिनी आमसभाओं में किसान नेताओं ने जवाई जल पदयात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी। यह रैली बुधवार को पाली कलक्ट्रेट पहुंचेगी, यहां किसान सभा करेंगे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। किसानों की इस सभा पर प्रशासन की नजर है। यहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

गत शनिवार को सुमेरपुर कृषि उपज मंडी से पाली कलक्ट्रेट के लिए गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई थी। किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर के महासचिव नरपतसिंह मदेरणा ने बताया कि इस बार इन्द्रदेव की मेहरबानी से अच्छी बारिश के कारण जवाईबांध में पर्याप्त मात्रा में जलआवक हुई है। जहां किसानों को इस बार पर्याप्त पानी सिंचाई के लिए मिलने की आस जगी है। वहीं आमजन को भी पेयजल संकट से निजात मिलने की संभावना है।
किसान धरती पुत्र हैं तो सरकार ध्यान क्यों नहीं देती-गलथनी संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी ने मिनी आमसभाओं में कहा कि जवाईबांध पाली जिले की जीवनरेखा मानी गई है। इसी बांध के कारण किसानों को सिंचाई में पानी मिलने के बाद भरपूर पैदावार हुई और इसी आधार पर सुमेरपुर में ए श्रेणी की कृषि उपज मंडी अस्तित्व में आई। हर किसान का सपना है कि किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिले, साथ ही आमजन को भी पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी मिले। इस बार पेयजल संकट के कारण आमजन को परेशानी उठाने में विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरता से िस्थति को नहीं संभालना रहा है। जिले को भी अभी तक पूरा पानी पीने को नहीं मिल रहा है। इसके बावजूद दूसरे जिले को भी इससे जोड़ा जा रहा है। राजनीतिक फायदा समझकर सरकार व अधिकारी निर्णय ले रहे हैं। किसानों को मजबूर में पदयात्रा का सहारा लेना पड़ रहा है।
साफा व माला पहनाकर किया स्वागत समिति महासचिव मदेरणा ने बताया कि जवाई जल पदयात्रा चौथे दिवस मंगलवार को गुंदोज से रवाना होकर शाम को रामासिया पहुंची। हथलाई, हेमावास चौराहे पर आसपास के किसान व ग्रामीण पहुंचे। पदयात्रियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। पदयात्रा में ग्रामीण क्षेत्र में पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया। हेमावास चौराहा पहुंचने पर पूर्व सांसद पुष्प जैन ने सभी पदयात्रियों व किसान नेताओं का स्वागत करते हुए पूरा समर्थन देने की घोषणा की। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर ने समिति अध्यक्ष गलथनी को दूरभाष पर अपना समर्थन पदयात्रा व समिति को देने की बात कही। इस संबंध में राज्य सरकार को किसानों की मांगों को सकारात्मक तरीके से लेने के लिए दबाव डालने का भरोसा दिया। इस मौके रघुवीरसिंह बिसलपुर, शिराजसिंह बिठिया, खीमाराम मीणा, करणसिंह मेडतिया, नाहरसिंह जोधा, लक्ष्मणसिंह बागडी, हेमलता खण्डेलवाल, संतोष प्रजापत समेत कई किसान नेता मौजूद रहे।
शिवगंज के 68 गांवों को जवाई से जोड़ने वाली योजना विधि सम्मत नहीं – सांसद चौधरी पाली। पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने एक बार फिर पाली जिले की उपेक्षा को लेकर राज्य सरकार को घेरा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख, शिवगंज तहसील के 68 गांवों को पेयजल हेतु जवाई बांध से जोड़ने वाली योजना पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि वस्तुस्थिति के विपरीत जवाई बांध को स्रोत मानकर शिवगंज तहसील के 68 गांवों के लिए पेयजल योजना राज्य सरकार द्वारा स्थानीय विधायक के दबाव में स्वीकृत की गई है।
इस परियोजना की स्वीकृति के लिए जल संसाधन विभाग ने बहुत ही स्पष्ट कहा गया कि ‘‘जवाई पुनर्भरण के पश्चात् ही शिवगंज तहसील के 68 गांवों के लिए अतिरिक्त पानी की व्यवस्था की जा सकेगी।’’ इसके उपरांत भी राज्य सरकार के दबाव में पीएचईडी अधिकारियों द्वारा उपरोक्त परियोजना को स्वीकृत कर क्रियान्वयन के लिए जारी कर दी गई, जो कि पाली जिले के आरक्षित पेयजल के रूप में विधि सम्मत नहीं है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA