VIDEO-जालोर में 20 मिनट तक जोरदार बरसात, सड़कें लबालब: सांचौर-जसवंतपुरा में बरसा 1-1 इंच
पानी, जालोर शहर में 19 एमएम बारिश

PALI SIROHI ONLINE

जालोर।जिले में शनिवार रात फिर से मानसून सक्रिय होने के बाद सोमवार दिन में तेज बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर दोपहर 2 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई, जो कुछ ही मिनटों में सड़क पर पानी-पानी कर दिया। 70 किमी की गति से तेज हवा चली।

VIDEO

मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया बंगाल की खाड़ी में बना अति कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर डिप्रेशन परिवर्तन हो चुका है। 4 दिन तक बारिश का दौर चलेगा। रविवार के मुताबिक सोमवार दिन में 1.8 डिग्री तापमान की गिरावट होने के साथ 36 डिग्री पर व रात का तापमान 0.8 डिग्री गिरते हुए 25.1 पर रहा।

तेज हवा से उड़ा मैदान में लगा टेंट

इधर, सोमवार को शाह गेनाजी पूंजाजी स्टेडियम में राजीव गांधी खेलकूद शुभारंभ को लेकर टेंट लगा था। तेज बारिश के चलते टेंट भी हवा के साथ उड़ गया। बारिश से खेल में भी रुकावट पैदा हुई।

कहां कितनी बारिश

ब्लॉक बारिश

भीनमाल 05

बागोड़ा 02

जालोर 19 जसवतपुरा 24 चितलवाना 04

रानीवाडा 11

सांचौर 25

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA