काम में मृत मिला ड्राइवर: पर्यटकों को लेकर गया था ऐसी चालू कर कार में सो गया हो गई मौत

PALI SIROHI ONLINE

जोधपुर। जयपुर से देशी पर्यटकों को जोधपुर लेकर पहुंचे एक कार चालक की कार में दम घुटने से मौत हो गई। इसका पता काफी देर बाद चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। जैसे तैसे कार को खोला गया और उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि जयपुर के दूदू का रहने वाला दलपत सिंह कार टैक्सी चलाता है। वह अलसुबह जयपुर से देशी पर्यटकों को लेकर जोधपुर आया था। यहां भीतरी शहर स्थित ओम हेरिटेज पर आकर रूका। पर्यटक हेरिटेज होटल पर चले गए। इस बीच थकान के चलते दलपत सिंह कार में ही एयर कंडिशनर चालू कर सो गया। बाद नौ बजे जब पर्यटकों को घुमाने ले जाने की बात हो रही थी तब उसे कॉल किया गया।

लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। काफी देर तक फोन नहीं उठाने पर साथ आए पर्यटक परिवार ने कार में आकर देखा तो वह अंदर ही था और गाड़ी लॉक थी। बाद में पुलिस को भी बुलाया गया। इस पर साढ़े नौ बजे के आस पास पुलिस वहां पहुंची।

थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि कार को जैसे तैसे कर खोला गया। उसे बाहर निकाला गया तो वह मर चुका था। कार में एसी चालू कंडिशन में था। उसकी मौत का कारम पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि दम घुटने से उसकी मौत हुई।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA