PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में संचालन मंडल के चुनाव को लेकर आवेदन जमा हुए जहां दुदनी ग्राम पंचायत में 12 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए वही चामुंडेरी में 7 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए भन्दर में 5 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए बिजापुर ग्राम में 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।
बीजापुर
बाली उपखंड के बीजापुर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के संचालन मंडल के चुनाव में 11 सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित जिसमें सुशीला कवर पत्नी हनुमंत सिंह निवासी बीजापुर, मगाराम पुत्र छोगाराम, महेंद्र सिंह पुत्र देवी सिंह राणावत, नगाराम पुत्र सदाराम, टीकमाराम पुत्र भीखाराम, सुशीला कंवर निवासी बीजापुर, उमेदपुरी पुत्र सूरज पुरी, लाल सिंह पुत्र जब्बर सिंह, प्रदीप पुत्र घीसुलाल, धर्म सिंह पुत्र लाल सिंह, भीमाराम पुत्र मानाराम निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित सदस्यों को सरपंच मोनिका सिंह ने सभी को बधाई प्रेषित की।

चामुंडेरी
ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड चामुंडेरी के संचालन मंडल के चुनाव मैं 7 सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चारुदत्त पुत्र रमेश चंद्र उपाध्य निवासी चामुंडेरी, हरि सिंह पुत्र नाथू सिंह, कपूरा राम पुत्र राजाराम, चिमन सिंह पुत्र रूप सिंह मीणा, जगबीर सिंह पुत्र हेम सिंह, भीम सिंह पुत्र रावत सिंह , भूपेंद्र सिंह पुत्र जयसिंह राणावत निवासी चिमनपुरा निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचन पर चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा, वर्तमान ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष डॉ महावीर सिंह राणावत,रमेश माली,शेरू सिंह हिम्मत सिंह राव,पिंटू अग्रवाल,मोहन सिंह मेफावत सहित सभी वार्ड पंचो ने बधाई दी।
भन्दर
बाली उपखण्ड के भन्दर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के चुनावो में 5 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसमे दिलीप दवे पुत्र कन्हैयालाल, भंवर लाल बोहरा पुत्र लच्छीराम, रतन सिंह पुत्र देवी सिंह निवासी कोठार, हुकेश कुमार पुत्र बाबूलाल, मनाराम पुत्र मोतीराम निवासी भारला निर्विरोध निर्वाचित हुए।
दुदनी
बाली उपखंड के दूदनी ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्यों के चुनाव में 12 प्रत्याशी हुए निर्विरोध जिसमें दरियाव कुंवर पत्नी स्वरूप सिंह, प्रताप सिंह पुत्र सुजान सिंह, मगनाराम पुत्र भाना राम निवासी रघुनाथपुरा, गणपत सिंह पुत्र जोर सिंह, जालम सिंह पुत्र भान सिंह, बलवंत सिंह पुत्र बहादुर सिंह, श्रवण सिंह पुत्र मंगल सिंह, पर्वत सिंह पुत्र मानसिंह, सकाराम पुत्र हुकमाराम, बेबी कुमारी पुत्री हताराम, बदाराम पुत्र घीसाराम, मंगल सिंह पुत्र मोहब्बत सिंह निवासी दुदनी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को दुदनी सरपंच रम्बा देवी देवासी व बेड़ा बीजेपी मंडल अध्यक्ष करण देवासी ने बधाई दी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA