बिरामी गांव में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम जारी हवन-यज्ञ के साथ हुई विशेष पूजाअर्चना,भक्ति संध्या में उमड़ा जनसैलाब

PALI SIROHI ONLINE

सुमेरपुर। बिरामी गांव में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम जारी, महोत्सव में पहुंचे नेताओं के साथ कहीं हस्तियां। हवन-यज्ञ के साथ हुई विशेष पूजा अर्चना,भक्ति संध्या में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब। भक्ति करने के लिए उम्र की कोई बांधा नहीं होती:- राणावत

साण्डेरावः- धर्म नगरी बिरामी गांव में सोमवार से संत महात्माओ की पावन निश्रा में शुरू हुए 36 कौम के समाज बंधुओं की ओर से श्री धींगारी माताजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के आज चौथे दिन मुख्य यजमान महिपाल सिंह करणोत के सानिध्य में वेद पीडितो द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ विशेष पूजा अर्चना के साथ कहीं धार्मिक अनुष्ठान भक्ति भावना के साथ संपन्न हुए जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

प्रतिष्ठा के चौथे दिन गुरूवार को मारवाड़-गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत,डाॅ रंजू रामावत सहित जनप्रतिनिधियों व भामाशाहों ने आयोजन में शिरकत की। कार्यक्रम में मारवाड़-गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता जयदेव सिंह राणावत पहुंचे।जहां श्री धींगारी माताजी मंदिर सेवा समिति के सदस्यों की ओर से सभी अतिथियों का फुलमालाओ के साथ साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मारवाड़-गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत ने कहा कि बिरामी जैसे एक छोटे से गांव में इस तरह 36 कौम की एकता और सभी एक दुसरे मिलकर सामुहिक रूप से सहयोग कर इतनें बड़े धार्मिक आयोजन से सामाजिक एकता का परिचय दे रहा है साथ ही आपसी प्रेम भाव एवं सदभावना को बढ़ावा देता है।उन्होंने कहा कि आज के इस बदलते युग में हमें अपने बच्चों को राज धर्म व राष्ट्रधर्म के संस्कार देना हम सभी का दायित्व है।

राणावत ने कहा कि हमें समाज में जागृति फैलाकर हर समाज को नशा मुक्त करना है ताकि आने वाली युवा पीढ़ी नशे से दूर रहें। भक्ति करने के लिए उम्र की कोई बाधा नहीं होती है,धुव्र ने बचपन में भगवत भक्ति करके भगवान का साक्षात दर्शन कर लिया था।इस दौरान ठाकुर अर्जुन सिंह करणोत, भीमसिंह करणोत,किशन सिंह, जगदीश मेहता,फतेहचंद सोनीगरा,खुशाल सोनीगरा, सुजाराम सिरवी,लादुराम कुमावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA