शिक्षिका के घर निकलने वाले SDM निलंबित : देर रात आदेश जारी कर मारवाड़ जंक्शन SDM को किया निलंबित, आचरण का माना दोषी

PALI SIROHI ONLINE

pali कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात को आदेश जारी कर मारवाड़ जंक्शन SDM को निलंबित किया गया हैं। वही इस मामले में वरिष्ठ शिक्षिका को भी निलंबित करने की कार्रवाई की गई हैं।

कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात को आदेश जारी किया। जिसमें एसडीएम मारवाड़ जंक्शन अजय अमरावत को राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) का दोषी मानत हुए निलंबित करने का आदेश जारी किया गया। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय शासन प्रमुख सचिव कार्मिक विभाग सचिवालय जयपुर रहेगा। वही मामले में शिक्षिका को भी निलंबित कर उनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग पाली किया। पहले शिक्षिका को एपीओ किया गया था। ज्ञात रहे कि इस पूरे मामले में एसडीएम ने अपने से कोई नाता नहीं होना बता रहे थे ओर कहां था कि वे घटना के समय सोजत गए थे। वायरल वीडिया में जो नजर आ रहे हैं वह कोई ओर हैं। लेकिन SDM ओर शिक्षिका को निलंबित करने की कार्रवाई के बाद इस बात पर मुहर लग गई कि शिक्षिका के घर से निकलने वाले मारवाड़ जंक्शन एसडीएम अजय अमरावत ही थे।

ज्ञात रहे कि गुड़ा मोकमसिंह गांव के ग्रामीणों को शिकायत थी कि अक्सर रात को लाल पट्टी लगी एक कार गुड़ा मोकमसिंह स्थित सरकारी स्कूल की शिक्षिका के घर आकर रूकती थी । शुक्रवार रात को भी कार गुड़ा मोकमसिंह गांव में सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल के घर के पास रुकी। उसमें से एक व्यक्ति निकलकर घर में घुसा। गतिविधि संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने मकान का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया ओर कार की हवा निकाल दी तथा घर के बाहर निगरानी पर बैठ गए। सुबह शिक्षिका ने ग्रामीणों को दरवाजा खोलने के लिए धमकाया और पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। इस पर ग्रामीणों ने दरवाजा खोला तो शिक्षिका ने कहां कि उसने खुद कार बुलाई थी । किसी काम से घर में कोई नहीं हैं। ओर स्कूल चली गई। लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण शिक्षिका के घर के बाहर डटे रहे। करीब 16 घंटे बाद शनिवार दोपहर करीब एक बजे जोजावर चौकी प्रभारी सुरजीतसिंह मयजाप्ता सिविल वर्दी ओर प्राइवेट कार लेकर गुड़ा मोकलसिंह गांव पहुंचे ओर एक व्यक्ति को घर से बाहर निकाल कार में बिठाकर अपने साथ ले गए। उक्त व्यक्ति ने मुंह पर रूमाल बांध रखा था। ग्रामीणों ने उसे एसडीएम मारवाड़ जंक्शन बताया था।

घटना को लेकर दो वीडियो वायरल घटना को लेकर दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में मुंह पर रूमाल बांधकर कार में बैठ रहा है और दूसरे वीडियो में कार जाते समय घरों के बाहर बैठे ग्रामीण हल्ला करते नजर आ रहे हैं।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA