पुलिस को देखकर तस्करों ने कार डिवाइडर चढ़ाई: 143 KG डोडा-पोस्त के साथ दो तस्करों को पकड़ा, कार जब्त

PALI SIROHI ONLINE

पाली।पुलिस के रोकने पर तस्करों ने कार डिवाइडर पर चढ़ा दी। पुलिस के पास आते ही दोनों तस्कर खेत में भाग गए। दोनों को पीछा कर पकड़ा गया। तलाशी में 8 कट्टों में 143 KG डोडा पोस्त मिला। मामला पाली जिले का है।

SHO रोहट अमृत सोनी ने बताया कि रविवार सुबह मुकनपुरा फांटा के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान पाली की तरफ से एक लग्जरी कार रॉग साइड से आती नजर आई। जिसे रूकने का इशारा किया तो घबराकर कार डिवाइडर पर चढ़ा दी। जैसे नजदीक जाने लगे दोनों कार से निकल कर खेत में भाग गए। जिस पर पीछाकर दोनों को पकड़ा।

कार की तलाश ली तो उसमें 8 कट्टों में 143 KG डोडा-पोस्त मिला। जिस पर जोधपुर जिले के बावरला (डांगियावास) निवासी 39 साल के हड़मानराम पुत्र शेराराम विश्नोई व खेजडली (लूणी) निवासी 42 साल के सुरजाराम पुत्र आदूराम विश्रोई को गिरफ्तार किया। मामले की जांच सदर SHO रविन्द्रसिंह खिंची को सौंपी गई।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA