VIDEO सांडेराव से दो सालों बाद गाजों बाजों के साथ परशुराम महादेव पैदल यात्रा संघ रवाना,जगह जगह हुआ स्वागत

Pali sirohi online

सांडेराव से दो सालों बाद गाजों बाजों के साथ से परशुराम महादेव पैदल यात्रा संघ रवाना।क्षेत्र में इस वर्ष अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना को लेकर महादेव के दरबार में अभिषेक करेंगे।

  शोभायात्रा के बाद गाजो बाजो के साथ ग्रामीणों ने रवाना किया पैदल यात्रा संघ को।

साणडेराव:- कोरोना काल के दो सालों बाद क्षेत्र में इस वर्ष अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना को लेकर हरिओम मण्डल के बैनर तले 29 वां पैदल यात्रा संघ शनिवार सुबह शोभायात्रा के साथ गाजो बाजो व ढोल नगाड़े के बीच हर हर महादेव के जैकारों के साथ ग्रामीणों ने रवाना किए।
हरि ओम मंडल के बैनर तले 29 वीं पैदल यात्रा दुर्गेश हरवाणी, शैतानसिंह,महेंद्रसिंह,रमेश सिंह राजपुरोहित,ईश्वरसिंह राजपुहित, खिमसिंह राजपुहित,गणपत सैन, किशोरसिंह,कालुसिंह,हरिश मेवाड़ा, माधुसिंह,राजेश लुहार,मेघराज सुथार,प्रवीण सिंह भाटी,यशपालसिंह, सुरेश लुहार, अरविंद लुहार,राजेश लुहार,ईश्वर दर्जी,शांतिलाल सैन,करण सिंह, जीतू पुरोहित के सानिध्य में सभी पैदल यात्री अल सुबह बस स्टेड़ स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में एकत्रित हुए।

VIDEO dekhe

जहां पर पूजा अर्चना के बाद एक विशाल शोभायात्रा के साथ गाँव के मुख्य मार्गों से होते हुए हनुमान चौक तथा अम्बिका मंदिर पहुंचे।जहां पहले से स्वागत को आतुर खड़े मेवाड़ा परिवार के सदस्यों के साथ ग्रामीणो ने पैदल यात्रियों का कुंकुम का तिलक लगाकर फुलमालाओ के साथ साफा पहनाकर स्वागत किया।

यहां पर माँ भवानी की विशेष पूजा अर्चना के बाद मारवाड़-गोडवाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस युवा नेता जयदेव सिंह राणावत,नगर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम मेवाड़ा,राजपूत करणी सेना के रुद्धप्रताप सिंह,रामपाल सिंह राणावत,श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज गोड़वाड के प्रचारक नटवर मेवाड़ा सहित सनातन धर्मप्रेमीयों व ग्रामीणों ने गाजो बाजो के साथ रवाना किया। मण्डल के सदस्यों ने बताया कि कोराना काल के दो सालों बाद परशुराम महादेव दर्शन के लिए जा रहे पैदल यात्रियों में काफी उत्साह का माहौल है,केसरिया पताका लेकर हर हर महादेव,बंम बम भोले के जैकारे लगाते हुए,डी जे की मधुर धुन पर नाचते-गाते,रंग बिरंगी गुलाल उड़ाते पैदल यात्रा संघ शनिवार को रवाना हुआ।

जो निम्बेशवर महादेव मंदिर दर्शन कर फालना, बाली होकर कोट गाँव के फुलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रात्री विश्राम के साथ भजनों की अलख जगाएगे। रविवार को मुण्डारा माताजी के दर्शन कर देर शाम को परशुराम महादेव के दरबार में भजन कीर्तन करेंगे। श्रावण मास के दुसरे सोमवार की अल सुबह अरावली पर्वत श्रृंखलाओं में परशुराम महादेव के दरबार में विशेष पूजा अर्चना के बाद क्षेत्र में इस वर्ष अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना को लेकर महारूद्धी अभिषेक करेंगे।

शोभायात्रा के दौरान ग्रामीणोने बरसाए पुष्प,महिलाओं ने किए वदावने:-

 परशुराम महादेव पैदल यात्रियों के शोभायात्रा दौरान ग्रामीणो ने रंग बिरंगी गुलाल के साथ फुल बरसा कर यात्रियों का उत्साह वर्धन किया वही महिलाओं ने वदावने किए।शोभायात्रा में युवक-युवती महादेव के जैकारे लगाते हुए तथा महिलाऐं बरस बरस इन्द्र राजा,,,,,,, डी जे की मधुर धुन पर नाचती गाती हुई चल रही थी।

रास्ते में जगह-जगह पर हुआ यात्रियों का सवागत:-

 साणडेराव से परशुराम पैदल यात्रियों का प्रचीन तीर्थ स्थल श्री निम्बेशवर महादेव मंदिर परिसर में आचार्य पंडित जब्बर दत विष्णु दत त्रिवेदी,देवतरा मोड़ पर ठाकुर गणपत सिंह देवड़ा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने फुलमालाओ के साथ बहुमान किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA