
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही।सिरोही में शिवगंज में अज्ञात चोरों ने एक जनरल स्टोर का ताला तोड़कर हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया। चोर दुकान से बीड़ी-सिगरेट सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने भी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क चुरा ली। दुकान के बाहर सड़क पर लगे एक सीसीटीवी की फुटेज में 3 युवक नजर आए हैं, जिनके पास एक बाइक और कोई दूसरी गाड़ी भी नजर आ रही है, हालांकि इस फुटेज कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस आसपास लगे में दूसरे सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।

एसआई मीठालाल ने बताया कि अज्ञात चोर बुधवार रात को शहर के धानमंडी आजाद चौक स्थित ललिता जनरल स्टोर का ताला तोड़ा और गाड़ी में बीड़ी-सिगरेट सहित अन्य सामान भरकर ले गए। चोर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी उठाकर ले गए।
आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रात को 11:30 और 12:00 बजे तक हाथ लारी वाले चौक में खड़े रहते हैं। सुबह जल्दी घूमने निकले लोगों ने बताया कि वो 5 बजे जब बाहर निकले थे तो उनको यहां कोई भी नजर नहीं आया था।
एसआई ने बताया कि सड़क पर पुलिस विभाग की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में सुबह 4 बजे 3 युवक नजर आ रहे हैं। इनके पास एक बाइक और कोई दूसरा वाहन नजर आ रहा है, लेकिन सीसीटीवी में कुछ भी साफ नहीं दिख रहा है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। दुकानदार से चोरी हुए सामान की लिस्ट बनाकर देने के लिए कहा गया। इसके बाद दुकान मालिक ने लिस्ट देते हुए चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA