
PALI SIROHI ONLINE
पाली।सूने पड़े खेत में बने जर्जर मकान को तस्कारों ने शराब छुपाने का अड्डा बना रखा था। जर्जर मकान के गेट पर ताला तक नहीं लगा था। मुखबिर की इत्तला मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच तलाशी ली 166 देशी शराब के कर्टन मिले जिसे जब्त करने की कार्रवाई की। खेत मालिक बैंगलोर में रहता हैं उसे पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया।

सोजत रोड SHO उरजाराम ने बताया कि मांडा-निम्बली जाने वाले रोड पर एक खेत में बने मकान पर बुधवार को दबिश दी। गेट पर ताला तक नहीं लगा था। तलाशी ली तो अंदर देशी शराब के 166 कर्टन मिले। जिन्हें जब्त करने की कार्रवाई की। यहां शराब किसने छुपाकर रखी इसको लेकर जांच की जा रही हैं। खेत का मालिक बैंगलोर रहते हैं जो मांडा गांव क हैं। उन्होंने खेत की रखवाली किसे सौंप रखी थी। इसको लेकर जानकारी जुटाई जा रही हैं। जिससे की तस्करों तक पहुंच सके।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA