
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर।दस दिन पहले हुई 12 लाख रुपए की लूट के मामले में ड्राइवर भतीजे समेत दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पाली एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र के बर में 14 मई को हुई 12 लाख रुपए की लूट के मामले में पीड़ित इकबाल खान का भतीजा फारुख ही शामिल था। वारदात में उसे दो अन्य साथी राजू पुत्र किशना राम विश्नोई और अर्जुन पुत्र भंवरलाल पटेल भी शामिल थे। • पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी फारुक अपने काका इकबाल के यहां ट्रक ड्राइवर का काम करता है। जयपुर से वह कोयला खरीदारों से बकाया 12 लाख लेकर आ रहा था। इन 12 लाख को पार करने के इरादे से उसने अपने दो साथियों राजू व अर्जुन के साथ वारदात को अंजाम दिया। जिसके तहत राजू व अर्जुन एक कार लेकर आए। एनएच 162 पर बर के पास इन लोगों नेकार को ट्रक आगे लगाकर फारुक से रकम ले ली और फरार हो गए। बाद में फारुक ने इसे लूट की घटना का रूप दे दिया।

मामले में रायपुर थाना प्रभारी धोला राम परिहार और बर चौकी प्रभारी चंदन सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। जिसने इसका पूरा खुलासा किया। वारदात में अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA