करीब सवा साल से चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही/स्वरूपगंज धर्मेन्द्रसिंह जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के आदेशानुसार जिले में वांछित अपराधीयों, नकबजनो तथा चोरी की वारदातो के खुलासे के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार शर्मा व उप अधीक्षक पुलिस वृत पिण्डवाडा जेठुसिह करणोत के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी सरूपगंज हरिसिह राजपुरोहित मय टीम द्वारा मुखबिर से पता कर सबर्मिबल मोटर व केबल चोरी के मामले में करीब सवा साल से फरार वांछित आरोपी सोमाराम पुत्र हरीराम जाति ग्रासीया निवासी आमलीयाफली मोरस को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया । उक्त अपराधी आर्ले दर्जे का नकबजन है जिसके विरूद्ध पूर्व में आबुरोड शहर क्षेत्राधिकार, आबुरोड सदर क्षेत्राधिकार एवं थाना पिण्डवाडा क्षैत्राधिकार में कुल 07 चोरी नकबजनी के प्रकरणों में चालान हो चुका है। उक्त अपराधी न्यायालय से मफरूर घोषित किया हुआ है। जिससे पुछताछ जारी है, पूछताछ से और भी चोरी नकबजनी की वारदातें खुलने की संभावना है।

◆पुलिस टीम इन्हें मिली सफलता –

हरिसिह राजपुरोहित थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज ,राजेन्द्रसिह पुलिस थाना सरूपगंज, सुमन हैड कॉन्स्टेबल पुलिस थाना पिंडवाड़ा, जगदीश कुमार हैड कांस्टेबल पुलिस थाना सरूपगंज, शैतानाराम कांस्टेबल पुलिस थाना सरूपगंज,तेजाराम कांस्टेबल पुलिस थाना सरूपगंज , गेनाराम, श्रवण कुमार कांस्टेबल ,ईश्वरलाल पुलिस थाना सरूपगंज , मांगीलाल कानि पुलिस थाना पिण्डवाडा,तुलसाराम पुलिस थाना पिण्डवाडा,छगनलाल पुलिस थाना सरूपगंज

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA