
PALI SIROHI ONLINE
जयसिंह राठौड़ देसूरी
देसूरी-पलटी ,चालक व सवार सुरक्षित बड़ा हादसा टला
VIDEO
देसूरी 27 मई । देसूरी घाणेराव सड़क मार्ग पर पिकअप लोडिंग गाड़ी का टायर फट जाने से पिक अप पलट गई। गनीमत अच्छी रही की हादसे के दौरान पीकअप के नजदीक दुपहिया वाहन चालक और राहगीर नही थे जिससे बड़ा हादशा टल गया।

पिक अप संतुलन बिगड़ने से पिकअप पलट गई जिसमें पिकअप में सवार चालक व अन्य सवार सुरक्षित रहे ।
जानकारी के अनुसार पिकअप फालना से छतरिया भरकर भीलवाड़ा जा रहा था तब घाणेराव देसूरी सड़क मार्ग पर जुग मोहन सागर कुए की कुछ दूरी पर पिकअप का अगला टायर फट जाने से वाहन का संतुलन बिगड़ने से पिकअप पलट गई जिसमें वाहन में छतरिया के भरे हुए कट्टे सड़क पर आकर बिखर गए हादसे के दौरान पिकअप में सवार वाहन चालक व अन्य सवार सुरक्षित रहे गनीमत मत रही कि हादसे के सड़क पर ओर कोई वाहन व या राहगीर नही था नही।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA